ETV Bharat / state

CORONA से लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग ने बनाए 2 आइसोलेशन वार्ड

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:10 PM IST

कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ थ्री लेयर मास्क मुहैया कराए गए हैं, हालांकि अभी तक कुरुक्षेत्र जिले में कोई भी संदिग्ध केस कोरोना वायरस का सामने नहीं आया है. फिर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है.

isolation ward lok nayak jayaprakash hospital
CORONA से लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग तैयार

कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की दस्तक भारत में होने के बाद केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक अलर्ट पर है. अगर बात कुरुक्षेत्र की करें, तो कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक के बाद लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ थ्री लेयर मास्क मुहैया कराए गए हैं, हालांकि अभी तक कुरुक्षेत्र जिले में कोई भी संदिग्ध केस कोरोना वायरस का सामने नहीं आया है. फिर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है.

CORONA से लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग तैयार

ये भी पढ़िए: कोरोना संक्रमित की पत्नी भी गुरुग्राम की बड़ी कंपनी में है कार्यरत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप!

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एसएमओ डॉ. एन पी सिंह ने बताया कि उन्होंने जिले के निजी अस्पतालों से भी संपर्क किया है, ताकि जरुत के वक्त उनसे भी संपर्क किया जा सके. उन्होंने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड नंबर 214 और 215 स्थापित किए गए हैं. इसके साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग अपना बचाव कर सकें.

भारत में कोरोना का खौफ!

बता दें कि चीन से उभरे कोरोना वायरस ने दुनिया के अन्य कई देशों के बाद अब भारत में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 30 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक अलर्ट मोड में चल रही है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.