हरियाणा

haryana

सिरसा: चोरों ने तोड़े 10 दुकानों के ताले, सोना-चांदी और लाखों की नगदी लेकर फरार

By

Published : Dec 28, 2019, 11:14 AM IST

सिरसा में बीती रात चोरों ने करीब 10 दुकानों के ताले तोड़कर सोना-चांदी व लाखों रुपये की नगदी साफ करके फरार हो गए.

thieves break looks 10 shops in sirsa
सिरसा में चोरों ने तोड़े करीब 10 दुकानों के ताले, सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई वारदात

सिरसा: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नाथूसरी चौपटा खंड के गांव कागदाना का है. जहां चोरों ने करीब 10 दुकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी सहित लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. चोरी की कुछ वारदातों का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरसा में चोरों ने तोड़े 10 दुकानों के ताले

'जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी'
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि बीती रात चोरों ने करीब 5 से 6 दुकानों में चोरी की वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों की फॉरेंसिक टीम को बुलाकर चोरों के सक्ष्य जुटाकर दुकान मालिक के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द-से-जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Flashback 2019: हरियाणा की राजनीति की वो बड़ी कहानियां, जो 2019 में बनी सुर्खियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details