हरियाणा

haryana

सिरसा: अनिल विज की घोषणा के बाद अपग्रेड होगा नागरिक अस्पताल, जल्द लगेंगे 200 बेड

By

Published : Feb 7, 2020, 12:54 PM IST

गृह मंत्री अनिल विज के ऐलान के बाद अब सिरसा के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है. 100 बेड के अस्पताल को 200 बेड का किया जाएगा.

sirsa civil hospital upgrade after anil vij announcement
sirsa civil hospital upgrade after anil vij announcement

सिरसा:गृह मंत्री अनिल विज की घोषणा के बाद अब सिरसा का नागरिक अस्पताल जल्द ही 200 बेड का होने जा रहा है. इसके लिए सिरसा उपायुक्त ने सीएमओ और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और जेई के साथ मीटिंग कर नई बिल्डिंग की जगह भी तय कर ली है. ये नई बिल्डिंग नागरिक अस्पताल के पीछे खाली पड़ी 5 एकड़ की जमीन पर बनाई जाएगी.

विज ने किया था नागरिक अस्पताल को अपग्रेड का फैसला
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली है और सभी कागजी प्रक्रिया को पूरा कर हेडक्वार्टर को भेज दिया है. आपको बता दें कि पिछले ग्रेड की मीटिंग के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की संख्या को देखते हुए इसको 100 से 200 बेड का अस्पताल बनाने का ऐलान किया था.

अनिल विज की घोषणा के बाद अपग्रेड होगा नागरिक अस्पताल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गोहाना: मौत का सफर करने को मजबूर आम जनता, 52 सीटर बस में यात्रा कर रहे 100 यात्री

'अस्पताल के अपग्रेडेशन से होगा फायदा'
सिरसा नागरिक अस्पताल के सीएमओ वीरेश भूषण का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इसकी नई बिल्डिंग का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा, क्योंकि गृहमंत्री अनिल विज भी इसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड हैं. उन्होंने कहा कि हमारा ये अस्पताल अभी 100 बेड का है और इसके हिसाब से हमारे पास डॉक्टर भी हैं, लेकिन इसके अपग्रेड होने के बाद अस्पताल में बेड के साथ डॉक्टरों की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी.

सीएमओ ने कहा कि हमारे पास कैथ लैब स्टैबलिश्ड करने का भी ऑफर आया था और हमने उसकी भी जगह फाइनल करके हेड क्वार्टर को भेज दी है. डॉक्टर वीरेश भूषण ने बताया कि आमतौर पर नागरिक अस्पताल में 185 से 200 मरीज रोजाना एडमिट होते हैं, अस्पताल के अपग्रेड होने से उनको भी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details