हरियाणा

haryana

बारिश से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर सिरसा लघु सचिवालय पर किसानों ने दिया धरना

By

Published : Mar 16, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 4:47 PM IST

हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि में सिरसा के 26 गांवों के किसानों की गेहूं और सरसों की खड़ी फसलों बर्बाद हो गई. जिस पर मुआवजे की मांग को लेकर किसान सिरसा के लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन किया.

farmers protest in sirsa mini secretariat
farmers protest in sirsa minfarmers protest in sirsa mini secretariati secretariat

सिरसा: ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा के विभिन्न गांव के किसानों ने लघु सचिवालय पर धरना दिया. किसानों ने सरकार से तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग की. किसानों ने कहा कि सिरसा जिला के करीब 26 गांव में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मांग की कि 50 हजार रुपये प्रति एकड़ से सरकार मुआवजा जारी करे, साथ ही सरकार इसके लिए जल्दी से जल्दी विशेष गिरदावरी के निर्देश दे.

धरने पर किसान

किसान नेता विकल पचार का कहना है कि सिरसा जिला में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. विशेषकर सरसों और गेहूं की फसल लगभग 80 प्रतिशत तक नष्ट हो गई है. सिरसा के 26 से ज्यादा गावों के किसानों की फसल प्रभावित हुई है.

धरने पर किसान, देखें वीडियो

सरकार दोगली नीति अपना रही है. जब पराली जलाने की बात आती है तो सैटेलाइट से सर्वे करने की बात की जाती है लेकिन अब जब फसलें बर्बाद होती है तो सेटेलाइट का प्रयोग क्यों नहीं करते?

ये भी पढ़िए:CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला

किसानों ने की गिरदावरी की मांग

किसानों ने सरकार से मांग की है कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों की सैटेलाइट और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाए. उन्होंने मांग कि बर्बाद हुई फसलों का किसानों के लिए शीघ्र मुआवजा जारी करे.

2019 की खरीफ की फसल का बीमा क्लेम भी किसानों को नहीं मिला है. सरसों की सरकारी खरीद सरकार नहीं कर रही है. किसानों ने सरकारी खरीद शुरू करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा

Last Updated : Mar 16, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details