हरियाणा

haryana

ऐलनाबाद उपचुनाव में उतारे गए किसान प्रत्याशी का किसानों ने ही किया विरोध, निकाल दिए कार पर लगे किसानी झंडे

By

Published : Oct 7, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 4:57 PM IST

ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by election) के लिए बुधवार को हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रत्याशी के नाम का एलान किया गया था (farmer candidate Ellenabad by election). वहीं गुरुवार को किसानों ने हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के उम्मीदवार का जोरदार विरोध किया.

farmer candidate Ellenabad by election
Ellenabad by election

सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by election) को लेकर किसान संगठनों में मतभेद देखने को मिला है. दरअसल, ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बीते दिन हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रत्याशी के नाम का एलान किया गया था. हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता विकल पचार को उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. वहीं गुरुवार को किसानों के द्वारा हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए विकल पचार का विरोध किया गया.

किसानों ने कहा कि हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने बना किसी चर्चा के कैसे उम्मीदवार चुनाव में उतार दिया और अगर चुनाव लड़ना ही था तो किसानों के झंडे को इस्तेमाल क्यों किया. इस दौरान किसानों की विकल पचार से नोकझोंक भी हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विकल प्रचार की गाड़ी पर लगा झंडा भी किसानों ने फाड़ दिया. बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.

ऐलनाबाद उपचुनाव में उतारे गए किसान प्रत्याशी का किसानों ने ही किया विरोध, फाड़ दिए कार पर लगे किसानी झंडे

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव में किसानों ने उतारा अपना प्रत्याशी

वहीं हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. बुधवार को उम्मीदवार के नाम का एलान करते हुए हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा हमारी मैन बॉडी है, हमने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से बातचीत की, लेकिन हमें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला जिसके बाद हमने संयुक्त किसान मोर्चा को 4 तारीख का समय दिया था अपना कोई उम्मीदवार उतारने के लिए. उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अभी तक कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है तो हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया गया है.

ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?-सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्‍तीफे के कारण खाली हुई थी. अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद सीट से इस्‍तीफा दिया था. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय चौटाला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) को हराया था. अभय चौटाला को उस वक्त 57 हजार 55 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: 3 दिन पहले बीजेपी ज्वॉइन करने वाले गोविंद कांडा बने बीजेपी उम्मीदवार

Last Updated :Oct 7, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details