हरियाणा

haryana

Rohtak Crime News: पत्नी अवैध संबंध के चलते रोज पति को देती थी नींद की गोलियां, अब खिलाया जहर

By

Published : Jan 14, 2022, 5:58 PM IST

Rohtak Wife give poison
Rohtak Wife give poison ()

रोहतक के रिटौली गांव में एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति के खाने में जहर मिला (wife give poison in Rohtak) दिया. जिसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के होश में आने के बाद आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पत्नी ने अवैध संबंध के चलते अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की ठान ली. दरअसल जिले के रिटौली गांव में एक शादीशुदा महिला का अवैध संबंध चल रहा था. जिसके चलते महिला ने अपने पति के खाने और चाय में जहर मिलाकर (Husband poisoned in Rohtak) दे दिया. जिसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने होश में आने के बाद अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.

रिटौली गांव के किसान संजीव की शादी वर्ष 2012 में सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव की निशा के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 लड़की व एक लड़का है. 11 जनवरी को निशा ने संजीव को खाना खिलाने के बाद चाय पिलाई और संजीव को खून की उल्टी शुरू हो गई. संजीव ने पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे जो भी चीज लाकर दी थी. उसे खाने और चाय में मिलाकर (wife give poison in Rohtak) दे दी. इसके बाद संजीव बेहोश हो गया. जिसपर संजीव को गंभीर हालत में दिल्ली बाईपास के नजदीक नोबल हॉर्ट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया.

ये भी पढ़ें-Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये

गुरुवार को जब संजीव को होश आया तो शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने संजीव का बयान दर्ज किया. जिसमें संजीव ने बताया कि 11 जनवरी को उसकी पत्नी से स्वीकार किया था वह अपने प्रेमी के साथ प्लान बनाकर उसे रोजाना ही रात को नींद की गोलियां खाने में मिलाकर देती रही है. साथ ही संजीव ने इस काम में पत्नी के परिजनों द्वारा साथ दिए जाने के आरोपी भी लगाए हैं. पुलिस को दिए बयान में संजीव ने बताया कि वर्ष 2019 में पत्नी के उसके भतीजे के साथ संबंध हो गए थे. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर ही विवाद होता था. लेकिन फिलहाल दोनों के बीच समझौता होने के चलते वे खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. वहीं पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 328, 120 बी, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला फिलहाल फरार है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details