ETV Bharat / state

अंबाला में 5 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Murder In Ambala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 10:32 AM IST

Woman Murder In Ambala: अंबाला में पांच बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक रजनी की गर्दन पर रस्सी और शरीर पर कई चोटों के निशान हैं.

Woman Murder In Ambala
Woman Murder In Ambala (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में पांच बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक रजनी की गर्दन पर रस्सी और शरीर पर कई चोटों के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.

अंबाला में महिला की मौत: बताया जा रहा है कि यमुनानगर की रहने वाली रजनी की शादी लगभग 17 साल पहले अंबाला शहर के मनमोहन नगर के रहने वाले फौजी नामक युवक से हुई थी. फौजी कबाड़ी का काम करता है. देर रात रजनी के परिजनों को सूचना मिली कि रजनी की मौत हो गई है. जिसके बाद आनन फानन में परिजन अंबाला पहुंचे. रजनी के परिजनों के मुताबिक रजनी की बॉडी पर कई चोट और गले पर रस्सी के निशान थे.

महिला के पति पर हत्या का आरोप: वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. महिला के परिजनों ने रजनी के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक पहले भी फौजी कई बार रजनी के साथ मारपीट कर चुका है. बलदेव नगर थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली थी. महिला का शव उसकी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद महिला की मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में MP की महिला बॉक्सर ने की आत्महत्या, एक हफ्ते बाद था जन्मदिन - Female Boxer Suicide In Rohtak

ये भी पढ़ें- पुलिस प्रताड़ना और दबंगों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो - Youth commit suicide in Sadhaura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.