ETV Bharat / state

पुलिस प्रताड़ना और दबंगों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो - Youth commit suicide in Sadhaura

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 7:00 AM IST

Youth commit suicide in Sadhaura
Youth commit suicide in Sadhaura

Youth commit suicide in Sadhaura: यमुनानगर के सढौरा में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसमें उसने आत्महत्या की वजह बताई है.

यमुनानगर: साढौरा में युवक ने आत्महत्या कर ली. 27 साल के युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाया है. वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या के कारण बताए हैं. इसके अलावा युवक ने कुछ लोगों का नाम भी लिया है. जिन पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने वीडियो भी कब्जे में ले लिया है.

युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो: परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साढौरा टुंडे की टपरिया का रहने वाले साहिल का शव प्रताप नगर के पास एक ढाबे पर मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इसकी सूचना साहिल के परिवार को दी. आत्महत्या से पहले साहिल ने वीडियो बनाया था. जिसे अपने जीजा को सेंड कर दिया था. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उसने वीडियो अपलोड कर दिया था.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: वीडियो में साहिल बता रहा है कि जनवरी महीने में उसकी किन्हीं लोगों से लड़ाई हुई थी. उसके बाद से ही वो परेशान चल रहा था. मृतक साहिल के भाई ने बताया कि जब ये लड़ाई हुई थी, तो साहिल को भी उसमें चोट लगी थी. जिसका मेडिकल करवा कर एक शिकायत पुलिस को दी थी. परिवार का आरोप है कि इस बात को कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की. जिसके चलते वो परेशान चल रहा था.

मृतक साहिल के भाई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसे साढौरा थाना से एक पुलिस कर्मचारी भी बार-बार फोन कर उसे परेशान कर रहा था. मृतक साहिल के भाई का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस सही से कार्रवाई की जाती, तो आज उनका भाई उनके बीच में होता.

जांच में जुटी पुलिस: साढौरा थाना जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने का कहा कि उनको जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर गए. उन्होंने देखा कि साहिल बेसुध पड़ा है. एंबुलेंस की सहायता से साहिल को अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. मामले में गहनता से जांच की जाएगी, जो भी इसमें दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

ये भी पढ़ें- भिवानी में 17 साल के युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से रहता था परेशान - Youth Suicide in Bhiwani

ये भी पढ़ें- जींद में आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत, फसल को पानी देने गया था खेत - Farmer Death in Jind

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.