हरियाणा

haryana

रोहतक में केंद्रीय मंत्री ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, व्यापारी वर्ग को लेकर कही ये बात

By

Published : Jun 8, 2023, 2:18 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Dr. Sanjeev Balyan in Rohtak) ने रोहतक के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान देश के विकास में योगदान के लिए व्यापारी वर्ग की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

Union Minister Dr Sanjeev Balyan in Rohtak
रोहतक में केंद्रीय राज्यमंत्री बालियान ने व्यापारी वर्ग की सराहना की

रोहतक:केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यात देश बन जाएगा. मंत्री बालियान बुधवार रात को शहर में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भारत को हथियार आयात करने पड़ते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान भारत ने हजारों करोड़ रुपए के हथियार दूसरे देशों को निर्यात किए हैं. यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.


केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आहृान पर सभी मंत्रालयों ने स्वदेशी उत्पाद बनाने आरंभ किए हैं. पहले विभिन्न बीमारियों के उपचार के टीके अमरीका द्वारा तैयार किए जाते थे और डेढ़-दो दशकों के बाद यह टीके भारत में आते थे. लेकिन कोविड-19 में पहली बार भारत में बीमारी से बचाव का हाथों-हाथ टीका बनाया और दूसरे देशों को भी निर्यात करने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, क्या एसवाईएल के नए रूट पर बनेगी बात?

उन्होंने कहा कि कोविड के चलते जहां पड़ोसी देश श्रीलंका दिवालिया हो गया और पाकिस्तान मौजूदा समय में दिवालियापन के कगार पर है. वहीं भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत है. आर्थिक मंदी का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में है. लेकिन भारत की विकास दर आज भी 6.30 प्रतिशत है. मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि टैक्स देने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि व्यापारी एक ऐसा वर्ग है, जिसने हमेशा देने का काम किया है. यह वर्ग केवल देश व अपनी सुरक्षा की मांग करता है. संकट के समय में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जितना बजट होता था. उसके बराबर तो अब व्यापारी जीएसटी दे देता है. 2004 से 2014 तक के शासन की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान रोजाना कोई ना कोई घोटाला होता था.

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

इनमें टू जी, फोर जी, फर्टिलाइजर व कोयला घोटाला आदि शामिल हैं. इसी प्रकार से बम ब्लास्ट व आतंकवादी हमला होना आम बात थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान की गई है. विपक्षी दल कहते थे कि अगर 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन अब देश में पूर्ण शांति है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 साल में भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने की सोच को लेकर काम कर रहे हैं. देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है. नए-नए हाईवे व रेलवे के काम किए जा रहे हैं. गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details