ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, क्या एसवाईएल के नए रूट पर बनेगी बात?

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:21 AM IST

5 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी शामिल होंगे. वो बैठक में एसवाईएल के नए रूट पर चर्चा कर सकते हैं.

union minister gajendra singh shekhawat
union minister gajendra singh shekhawat

चंडीगढ़: 5 जून यानी सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होगी. इस बैठक में किशाऊ (राष्ट्रीय) परियोजना के प्रस्तावित अंतरराज्यीय समझौते को लागू करने एवं क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत करेंगे और प्रदेश हित से जुड़े मुद्दों को रखेंगे.

5 जून को होने वाली बैठक में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात कर सकते हैं. इसमें केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हेड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प, हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सेस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.

पंजाब के साथ एसवाईएल के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा और पंजाब के सीएम भी बैठक कर चुके हैं. लेकिन पंजाब कह चुका है कि उसके पास हरियाणा को देने के लिए एक भी बूंद पानी नहीं है. ऐसे में इस मसले का कानूनी हल भी निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. इस मुद्दे के समाधान के लिए हरियाणा हिमाचल प्रदेश की मदद से एसवाईएल नहर का पानी लाने का विकल्प तैयार करने में जुटा है.

बताया जा रहा है कि इस नए विकल्प नहर का रास्ता 67 किलोमीटर का बनेगा. माना जा रहा है कि नहर के इस विकल्प पर 4200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस मामले में बात सिर्फ हिमाचल प्रदेश के मुनाफे को लेकर अटकी हुई है. इस सबके बीच हरियाणा के एसवाईएल के नए रूट के विचार राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि ये मामले को उलझने वाली बात है. जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दे रखा है, तो उसे लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में 2050 तक नहीं होगी पानी की किल्लत, सीएम ने बताया कि किन परियोजनाओं पर होगा काम

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. उन्हें कोर्ट के फैसले को लागू करवाना चाहिए. नहीं तो इस मामले में पंजाब के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का मामला दर्ज करना चाहिए. इधर नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लंबे वक्त तक प्रदेश में हुड्डा की सरकार थी, वो कहते हैं कि उनके दस साल के कार्यकाल में ऐसे आदेश नहीं आए. जैसे हमारी सरकार के प्रयास से आए हैं. वर्तमान सरकार इस मामले में गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है और निश्चित्तौर पर हम अपने हिस्से का पानी लेंगे. (प्रेसनोट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.