हरियाणा

haryana

कोरोना गाइडलाइंस में स्कूल-कॉलेज बंद करने और शराब ठेके खोलने के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2022, 3:07 PM IST

Rohtak News: रोहतक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने स्कूल-कॉलेज बंद करने और शराब ठेके खुले होने को लेकर रोष (student protest in rohtak) प्रकट किया.

student protest in rohtak
student protest in rohtak

रोहतक:कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद होने पर सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय के सामने रोष (student protest in rohtak) प्रकट किया. बाद में एसडीएम के माध्यम से राज्य सरकार के नाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमें स्कूल कॉलेज खोलने की मांग की गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के नाम पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं जबकि शराब के ठेके सरेआम खुले हुए हैं.

छात्रों का कहना था कि शैक्षणिक संस्थान बंद होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. इसलिए तुरंत प्रभाव से स्कूल कॉलेज खोले जाने चाहिए. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं. सरकार ने यह कदम कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चालू हैं. सरकार के इसी निर्णय के खिलाफ अब कुछ सामाजिक संगठन व छात्र खुलकर आगे आए हैं. इसके अलावा इसी से जुड़े अन्य मुद्दे भी उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले ओमीक्रोन के 39 नए केस, चंडीगढ़ में वैक्सीन की दोनों डोज लगे व्यक्ति की मौत

गौरतलब है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा सरकार ने अगले आदेश तक पाबंदी लगा रखी हैं. पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है साथ ही 19 जिलों में शाम 6 बजे तक दुकानें और बाजार खुल सकते हैं. हालांकि दूध और दवा समेत जरूरी सेवाओं की दुकानों को देर रात तक खोलने की इजाजत दी गई है. इन सभी जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, मनोरंजन पार्क और बिजनेस एक्जीबिशन बंद रहेंगे. सार्वजनिक सभाओं, रैली और धरना-प्रदर्शनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 26 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details