हरियाणा

haryana

रोहतक से खाटू श्याम के लिए चली स्पेशल ट्रेन, बीजेपी सांसद ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : Mar 12, 2022, 7:22 PM IST

भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक से खाटू श्याम के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन को खाटू श्याम मेला एक्सप्रेस नाम (rohtak khatu shyam special train) दिया गया है.

rohtak khatu shyam special train
rohtak khatu shyam special train

रोहतक: रोहतक रेलवे स्टेशन से शनिवार शाम को खाटू श्याम के लिए ट्रेन रवाना हो गई. इस ट्रेन को खाटू श्याम मेला एक्सप्रेस नाम (rohtak khatu shyam special train) दिया गया है. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के चलने से रोहतक और झज्जर के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा. ये ट्रेन रोजाना शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात साढ़े 8 बजे रींगस पहुंच जाएगी. इसके बाद श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे.

अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे यह ट्रेन वापस रवाना होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है. भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन के चलने से रोहतक, झज्जर, महम, सांपला, बेरी और कलानौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि यह ट्रेन चलवाई जाए. उन्होंने ट्रेन शुरू करने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए दिग्विजय चौटाला, बोले- विदेशों की तर्ज पर खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

भाजपा सांसद ने कहा कि खाटू श्याम के प्रति लोगों की अथाह श्रद्धा है और यहां बहुत बड़ा धार्मिक स्थान है. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से मेला आयोजित नहीं हो रहा था, लेकिन इस साल मेला आयोजित होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि नवंबर माह में भी खाटू श्याम ट्रेन चलवाई जाए. रेल में खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से की जा रही इच्छा आखिर पूरी हो गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details