ETV Bharat / state

हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए दिग्विजय चौटाला, बोले- विदेशों की तर्ज पर खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन (Haryana Handball Association) के निर्विरोध प्रधान चुने गए.

Digvijay Chautala Haryana Handball Association President
Digvijay Chautala Haryana Handball Association President
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:27 PM IST

भिवानी: शनिवार को जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन (Haryana Handball Association) के निर्विरोध प्रधान चुने गए. स्थानीय पंचायत भवन में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर डॉक्टर गुरुशरण गिल, हरियाणा हैंडबाल प्रशासक डीआरओ राजकुमार एवं आरओ तहसीलदार रविंद्र मलिक की देखरेख में चुनाव करवाएं गए. जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर दिग्विजय चौटाला को प्रधान बनाने का समर्थन दिया.

इसके अलावा राममेहर छिकारा को उपप्रधान, संदीप को महासचिव, सुरेंद्र को ज्वाइंट सेकेटरी, सुरेश अहलावत को खजांची, प्रविंद्र सिंह, मोहन सिंह, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, सुखबीर सिंह को एग्जीक्यूटीव सदस्य मनोनित किया गया. इस मौके पर दिग्विजय ने कहा कि पिछले काफी वर्षों के बाद चुनाव की बहाली हुई है, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर हरियाणा हैंडबॉल खिलाड़ियों को विश्व पटल पर विख्यात करने के लिए एक सुर में आगे बढ़ने का फैसला किया है, जो सराहनीय है.

नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय (Digvijay Chautala Principal General Secretary of JJP) ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करवाने तथा इनडोर स्टेडियम बनवाने की रहेंगी. उन्होंने कहा कि विदेशों की तर्ज पर हैंडबॉल खिलाड़ियों को देश में भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 'स्टील मैन' ने दांतों में रस्सी डालकर बच्चे को झूला झुलाया

पांच राज्यों में हुए चुनावी रिजल्ट पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का पूरा वोट शिफ्ट हुआ है. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब का हाल देखकर नई पार्टी का सपना संजाने वाले अब घर बैठने का काम करेंगे. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से अजय सिंह चौटाला के चुनाव लड़ने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि ये फैसला पार्टी का है, लेकिन उनका स्वयं का अगर मत जानने चाहे तो वे खुद चाहते है कि अजय सिंह चौटाला भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: शनिवार को जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन (Haryana Handball Association) के निर्विरोध प्रधान चुने गए. स्थानीय पंचायत भवन में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर डॉक्टर गुरुशरण गिल, हरियाणा हैंडबाल प्रशासक डीआरओ राजकुमार एवं आरओ तहसीलदार रविंद्र मलिक की देखरेख में चुनाव करवाएं गए. जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर दिग्विजय चौटाला को प्रधान बनाने का समर्थन दिया.

इसके अलावा राममेहर छिकारा को उपप्रधान, संदीप को महासचिव, सुरेंद्र को ज्वाइंट सेकेटरी, सुरेश अहलावत को खजांची, प्रविंद्र सिंह, मोहन सिंह, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, सुखबीर सिंह को एग्जीक्यूटीव सदस्य मनोनित किया गया. इस मौके पर दिग्विजय ने कहा कि पिछले काफी वर्षों के बाद चुनाव की बहाली हुई है, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर हरियाणा हैंडबॉल खिलाड़ियों को विश्व पटल पर विख्यात करने के लिए एक सुर में आगे बढ़ने का फैसला किया है, जो सराहनीय है.

नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय (Digvijay Chautala Principal General Secretary of JJP) ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करवाने तथा इनडोर स्टेडियम बनवाने की रहेंगी. उन्होंने कहा कि विदेशों की तर्ज पर हैंडबॉल खिलाड़ियों को देश में भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 'स्टील मैन' ने दांतों में रस्सी डालकर बच्चे को झूला झुलाया

पांच राज्यों में हुए चुनावी रिजल्ट पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का पूरा वोट शिफ्ट हुआ है. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब का हाल देखकर नई पार्टी का सपना संजाने वाले अब घर बैठने का काम करेंगे. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से अजय सिंह चौटाला के चुनाव लड़ने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि ये फैसला पार्टी का है, लेकिन उनका स्वयं का अगर मत जानने चाहे तो वे खुद चाहते है कि अजय सिंह चौटाला भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.