हरियाणा

haryana

राम रहीम की पैरोल खत्म, बरनावा आश्रम से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा सुनारिया जेल

By

Published : Nov 25, 2022, 5:44 PM IST

ram rahim parole

राम रहीम की 40 दिन की पैरोल पूरी हो चुकी है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम (uttar pradesh barnawa ashram) से राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल रोहतक (sunaria jail rohtak) लाया गया.

रोहतक: राम रहीम की पैरोल (ram rahim parole) खत्म हो चुकी है. 40 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम (uttar pradesh barnawa ashram) से राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल रोहतक (sunaria jail rohtak) लाया गया. 15 अक्टूबर को राम रहीम 40 दिन की पैरोल के लिए जेल से बाहर निकला था. जिसके बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में गया.

वहां राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग (ram rahim online satsang) कर अपने समर्थकों को संबोधित भी किया. कई राजनीतिक लोग भी राम रहीम के वर्चुअल सत्संग में शामिल हुए थे. जिस वजह से राम रहीम की पैरोल रद्द करने की भी उठी थी. गुरमीत राम रहीम बीते 15 अक्तूबर से बरनावा गांव के जंगल में स्थित आश्रम में पैरोल मिलने के बाद से ठहरा हुआ था. गुरमीत राम रहीम ने इस बार आश्रम में रहकर दीपावली व डेरे के संस्थापक का जन्मोत्सव मनाया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा- मैं असली भक्त

इसके अलावा हर रोज यूट्यूब के माध्यम से संगत को अच्छे काम करने व नशा छुड़वाने के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान गुरमीत राम रहीम ने गद्दी को लेकर कहा था कि गुरु हम हैं और हम ही रहेंगे. इसके अलावा हनीप्रीत का नाम बदल कर रूहानी दीदी कर दिया था. गुरमीत राम रहीम ने यूट्यूब के माध्यम से अपने अनुयायियों को कई अच्छी शिक्षाएं दी थीं. लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया था. आश्रम के सेवादारों को गुरमीत राम रहीम की तरफ से आशीर्वाद दिया गया और सभी को अपने अपने घर जाने के लिए कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details