हरियाणा

haryana

रोहतक में ट्रक ड्राइवर की हत्या मामला: दो दिन की पुलिस रिमांड पर तीन आरोपी

By

Published : Mar 30, 2023, 5:00 PM IST

रोहतक में ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

truck driver murder case in rohtak
truck driver murder case in rohtak

रोहतक में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आईएमटी एरिया में ट्रक ड्राइवर की लाश गंदे नाले में मिली थी. रोहतक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि पैसों के लेनदेने को लेकर तीनों ने युवक की हत्या की थी. तीनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

दरअसल 29 मार्च को रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि आईएमटी एरिया में गंदे नाले में युवक की लाश मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को कब्जे में लिया. मृतक युवक की पहचान नसीब पुत्र श्रीभगवान के रूप में हुई. मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि नसीब ट्रक पर ड्राइवर की नौकरी करता था. घटना से करीब 6 दिन पहले नसीब अपने घर आया था.

अगले दिन वो घर से चला गया. 29 मार्च को नसीब के पिता को सूचना मिली कि नसीब की लाश गंदे नाले में मिली. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. रोहतक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सोनू, सुमित और अक्षय के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोनू, सुमित, अक्षय और नसीब चारों दोस्त हैं. चारों ही नशे के आदी हैं. सोनू और सुमित बेरोजगार हैं.

अक्षय ऑटो चलाता है तथा नसीब ट्रक चालक था. हत्या से करीब एक महीने पहले सोनू ने नसीब के लिए अपने घर से एक लाख रुपये लिए थे. जिसमें से 50 हजार रुपये सोनू ने अपने पास रखे तथा 50 हजार रुपयों को नसीब के साथ मिलकर एक गुप्त स्थान पर रख दिया. बाद में सोनू ने चैक किया तो वहां 50 हजार रुपये नहीं मिले. सोनू ने नसीब पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया. जिसे नसीब ने खारिज कर दिया. इस बात को लेकर सोनू व नसीब का आपस में झगड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 15 घायल

हत्या की वारदात से करीब 5 दिन पहले सोनू, सुमित व अक्षय उत्तर प्रदेश गए. कैराना से वो एक देसी पिस्तौल और 4 कारतूस खरीदकर लाए. सोनू ने सुमित और अक्षय के साथ मिलकर नसीब की हत्या का प्लान बनाया. तीनों ने मिलकर नसीब को अक्षय के प्लॉट पर बुलाया. जहां पर अक्षय के ऑटो में बैठकर चारों शराब पीने लगे. इसके बाद सोनू ने नसीब को गोली मारी. जिससे नसीब की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों ने मिलकर नसीब की लाश को आईएमटी एरिया में गंदे नाले में डाल दिया और मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details