हरियाणा

haryana

WhatsApp कॉल से सावधान, कनाडा में भांजे का दोस्त बनकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगी, 8 लाख की लगाई चपत

By

Published : Aug 10, 2023, 11:03 PM IST

हरियाणा के रोहतक जिले में हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने भांजे का दोस्त बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Online fraud in Rohtak Balambh Village
रोहतक में ऑनलाइ फ्रॉड

कनाडा में भांजे का दोस्त बनकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगी, 8 लाख की लगाई चपत

रोहतक: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. ताजा मामला जिला रोहतक से सामने आया है. जहां एक साइबर ठग ने भांजे का दोस्त बनकर बलंभ गांव रोहतक के एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर पुलिस ने आरोपी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: ऑनलाइन टास्क के नाम पर युवक से 5.47 लाख की ठगी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

मिली जानकारी के मुताबिक, महेंद्र सिंह का भतीजा कनाडा में रहता है. साइबर ठगों ने खुद को उसके भांजे का दोस्त बताकर महेंद्र को व्हाट्सएप कॉल की थी. आरोपी ने कहा कि वो भी कनाडा में रहता है. उसे किसी को दस लाख रुपये देने हैं. इसलिए वो उनके खाते में पैसे भेज रहा है. इसमें से आठ लाख रुपये आप उसे दे देना और बचे हुए 2 लाख रुपये अपने पास रख लेना.

हैरानी की बात है कि ठग ने व्हाट्सएप पर पैसे ट्रांसफर होने का फर्जी SMS भेजा. जिसके बाद दूसरे ठग ने बैंककर्मी बनकर कॉल की और कहा कि आपके पास खाते में पैसे आए हैं. जो कि आपके अकाउंट में 24 घंटे बाद शो हो जाएंगे. उसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बैंक अकाउंट पर पीड़ित से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. साइबर ठगों की बातों पर भरोसा करके पीड़ित महेंद्र ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन करके कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद महेंद्र ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस थाने में दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: युवक की हत्या में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, 2020 में दिया था वारदात को अंजाम

साइबर क्राइम थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि महेन्द्र कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जिन खातों से पैसा ट्रांसफर हुआ है सभी को फ्रीज कर दिया गया है. जिन नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई थी, उनकी जानकारी भी साइबर सेल से ली गई है. इसी जानकारी के आधार पर छापेमारी की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details