हरियाणा

haryana

26 अक्टूबर तक जारी रहेगी हरियाणा में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Oct 23, 2022, 7:32 PM IST

स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल (local body employees protest in haryana) 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ऐसे में अब शहरों में सफाई व्यवस्था और चरमरा जाएगी.

local body employees protest in haryana
local body employees protest in haryana

रोहतक: स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल (local body employees protest in haryana) 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ऐसे में अब शहरों में सफाई व्यवस्था और चरमरा जाएगी. नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को 23 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसकी समय सीमा खत्म हो गई और सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक रूख सामने नहीं आया.

ऐसे में संघ ने अपनी हड़ताल 3 दिन और बढ़ा दी है. कर्मचारियों की ये हड़ताल 19 अक्टूबर से शुरू हुई थी. शुरूआत में 2 दिन की हड़ताल थी. इसके बाद 23 अक्टूबर तक हड़ताल बढ़ा दी गई. नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार कतई भी गंभीर नहीं है. इन मांगों से कई बार सरकार के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है.

ऐसे में उनके पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने (municipal employees union haryana) कहा कि 26 अक्टूबर को अब तक की हड़ताल की समीक्षा की जाएगी और फिर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. त्योहार के चलते अग्निशमन विभाग के नियमित कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं. अब ये कर्मचारी शिफ्टों में 12-12 घंटे ड्यूटी देंगे ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें- हिसार में जनता कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष स्वामी जसमेर के काफिले पर हमला, कुलदीप बिश्नोई पर आरोप

हालांकि कच्चे कर्मचारी अभी हड़ताल पर ही हैं और सरकार की ओर से लगाए गए एस्मा का भी उन पर कोई असर देखने को नहीं मिला. अग्निशमन विभाग ने दीपावली पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए 40 होमगार्ड व रोडवेज विभाग के 10 ड्राइवरों की सेवाएं ली हैं. फायर ऑफिसर संजीव डागर का कहना है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए इन कर्मचारियों की सेवाएं ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details