हरियाणा

haryana

रोहतक में गैंगस्टर राजेश की पत्नी मंजू हुड्डा जीती, वार्ड 5 में बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशियों की हार

By

Published : Nov 27, 2022, 5:33 PM IST

रोहतक जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस की मंजू हुड्डा ने (Congress won in Rohtak) जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने जेजेपी की मीना मकड़ौली और बीजेपी की अरूणा को हराकर जीत हासिल की है.

Congress won in Rohtak
रोहतक जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत

रोहतक: जिला परिषद (Rohtak Zilla Parishad elections) चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की महिला विंग की जिलाध्यक्ष मीना मकड़ौली और बीजेपी नेता और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल मकड़ौली की पत्नी अरूणा चुनाव हार गई हैं. बता दें कि वार्ड नंबर 5 से ये दोनों ही प्रत्याशी हार गई. बीजेपी-जेजेपी की प्रत्याशियों को कांग्रेस समर्थित गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा (Congress won in Rohtak) ने हरा दिया.

कांग्रेस उम्मीदवार मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी को भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार का समर्थक माना जाता है. रोहतक के धामड़ गांव निवासी राजेश सरकारी पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ है. हालांकि चुनाव के दौरान राजेश सरकारी खुलकर कभी भी सामने नहीं आया. वहीं चुनाव में जीत हासिल करने वाली मंजू हुड्डा ने क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि वे सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी. महिलाओं से जुड़े हुए मुद्दे खास तौर पर महिला सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा. इसी के साथ उन्होंने हरियाणा में जिला परिषद के चेयरपर्सन पद के लिए भी दावा ठोक दिया. जननायक जनता पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष मीना मकड़ौली को विधायक नैना चौटाला का करीबी माना जाता है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. उन्होंने जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश की.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का खुला खाता, फतेहाबाद में बीजेपी समर्थित सत्य रावल भादू चुनाव हारे

वहींं बीजेपी नेता और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल मकड़ौली ने भी पत्नी अरूणा को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. धर्मपाल मकड़ौली इनेलो सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला परिषद के चेयरमैन रहे हैं. जेजेपी के गठन के बाद वे पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जेजेपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details