रोहतक: शहर के राजेंद्र नगर में एक पूर्व सैनिक (ex-serviceman cheated in rohtak) से जमीन के फर्जी कागजात के आधार पर 68 लाख रुपए ठग लिए. पूर्व सैनिक ने धोखाधड़ी का पता चलने पर जब आरोपी महिला से अपनी राशि वापस मांगी, तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी और पुलिस को इसकी शिकायत कर दी. पूर्व सैनिक ने जब सिटी पुलिस स्टेशन (city police station rohtak) को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया, तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.
जांच के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार रोहतक के घुसकानी गांव के पूर्व सैनिक रमेश अभी शहर के राजेंद्र नगर में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं. उन्हीं के पड़ोस में सविता भी रहती हैं. परिचय होने के बाद दोनों परिवारों में आना-जाना हो गया. सविता ने रमेश को झांसे में लेकर बताया कि लाढौत रोड निवासी सत्यवीर व अशोक अपनी 2 हजार 420 गज जगह बेचना चाहते हैं. उसे पैसे की सख्त जरूरत है. इसलिए उस जमीन को वह सस्ते में दिलवा देगी. फिर सविता ने रमेश को लाढौत रोड स्थित जमीन भी दिखाई.
पढ़ें:रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से ठगे 4 लाख, सामान लाने का झांसा देकर एडवांस ले गए शातिर
रमेश ने सत्यवीर व अशोक से मिलने की बात कही, तो सविता ने कहा कि उनसे मिलने पर जमीन महंगी मिलेगी. वह खुद सौदा कर लेगी, क्योंकि उनके घर उसका आना-जाना है. रमेश ने सविता पर विश्वास कर अलग-अलग तारीखों में कुल 68 लाख रुपए की राशि दे दी. सविता ने इस जमीन के सौदे के कागजात पेश किए, जिस पर सत्यवीर व अशोक के हस्ताक्षर थे. इसके बाद रमेश ने सविता से जमीन का कब्जा दिलवाने, पैमाइश करवाने व मालिक से मिलवाने को कहा. इस पर सविता ने आनाकानी शुरू कर दी.