रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से ठगे 4 लाख, सामान लाने का झांसा देकर एडवांस ले गए शातिर

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 12:06 PM IST

fraud in rewari elderly woman Cheating in rewari bmg city in rewari

रेवाड़ी की बुजुर्ग महिला को इंटीरियर का सामान लाने का झांसा (fraud in rewari) देकर दो लोग उनसे एडवांस में 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. महिला ने उन्हें अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम कराने के लिए बुलाया था. महिला ने मॉडल टाउन थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है.

रेवाड़ी: शहर की हाई प्रोफाइल सोसाइटी (bmg city in rewari) में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी (elderly woman Cheating in rewari) का मामला सामने आया है. पीड़िता को झांसा देकर दो आरोपी उनसे 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. महिला के बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया. दरअसल, बुजुर्ग महिला को अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम करना था, इसके लिए उन्होंने दिल्ली निवासी दो युवकों को बुलाया था.

आरोपी युवक दिल्ली से सामान लाने का झांसा देकर महिला से एडवांस में 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी सिटी के T-9 F004 में रहने वाली पुष्पलता गौतम ने बताया कि उन्हें अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम कराना था. इसके लिए उन्होंने दिल्ली निवासी अभिषेक गुप्ता व देवांश देव से संपर्क किया था.

पढ़ें: हिसार में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ASI की को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

दोनों उनके पास फ्लैट पर पहुंचे और उन्होंने कुछ डिजाइन दिखाए थे. अभिषेक और देवांश ने इंटीरियर का सामान लाने के लिए पुष्पलता से 4 लाख रुपए एडवांस में लेकर गए थे. इसके बाद दोनों दोबारा नहीं आए. पुष्पलता ने इस दौरान उनके दिए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद पुष्पलता ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें: गुरुग्राम में एक बार फिर आग का तांडव, 50 झुग्गियां जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.