हरियाणा

haryana

रोहतक में क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये से ज्यादा ठगी, साइबर थाना टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2023, 6:46 PM IST

रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी के मामले में रोहतक पुलिस की साइबर थाना टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ठ में पेश किया. इस मामले में साइबर थाना की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (Credit card fraud in Rohtak)

Cyber Crime in rohtak
क्रेडिट कार्ड से एख लाख की ठगी

रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रोहतक पुलिस की साइबर थाना टीम ने क्रेडिट कार्ड से 1 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी मामले में सफलता हासिल की है. टीम ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को आज पेश अदालत कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?: साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को महम निवासी रामचन्द्र ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर मामला दर्झ कर जांच शुरू की गई. प्रांरभिक जांच में सामने आया कि रामचन्द्र के पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है.

11 अक्टूबर 2022 को रामचन्द्र के मोबाइल पर कॉल आया और रामचन्द्र को युवक ने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर रिडीम प्वाइंट (Redeem Point) 19 हजार सेव हुए हैं जो उसके खाते में आ जाएंगे. युवक ने रामचन्द्र से क्रेडिट कार्ड की जानकारी पूछी. रामचन्द्र ने अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे दी, जिसके बाद अलग-2 हिस्सों में रामचन्द्र के क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 11 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई. मामले की जांच साइबर थाना टीम द्वारा अमल में लाई गई.

जांच के दौरान 22 मार्च 2023 को मुख्य सिपाही नवीन के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए आरोपी सन्टू झा और शिवकांत को गिरफ्तार किया. सन्टू झा जो बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है और फिलहाल नांगलोई दिल्ली में किराये का मकान में रहता है. वहीं, शिवकांत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला है और फिलहाल सोनिया विहार दिल्ली में रहता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud in Rohtak: गूगल पर नंबर सर्च करके साइबर ठगों के जाल में फंसा युवक, पल भर में गंवाए एक लाख 23 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details