हरियाणा

haryana

Rewari Crime News: रेवाड़ी में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, 2 दलाल गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 7:41 AM IST

Rewari Crime News फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेवाड़ी में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 2 दलाल को गिरफ्तार किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (gender test in rewari ultrasound center)

Rewari Crime News gender test in rewari ultrasound center
रेवाड़ी में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच ममले में 2 दलाल गिरफ्तार

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के सर्कुलर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रेड की. टीम गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाले 2 दलालों से सौदा कर यहां तक पहुंची. इसके बाद दलाल ने खुद इसके झूठी पुष्टि की है और डॉक्टर की कोई भी भूमिका नहीं मिली और शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर दोनों दलालों को पकड़ लिया है.

रेवाड़ी में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़: शहर थाना पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सर्कुलर रोड पर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. दरअसल फरीदाबाद CMO को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह सक्रिय है. उसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चरखी दादरी के एक दलाल से संपर्क किया गया. इसके बाद डिकॉय पेशेंट के जरिए दलालों से 60 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. दलालों ने 40 हजार रुपये खाते में डलवा भी लिए और फिर सोमवार को डिकॉय पेशेंट को लेकर रेवाड़ी के रतन अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें:Honey Trap in Rewari: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से ऐंठे साढ़े 3 लाख रुपये, न्यायिक हिरासत में युवती

दलाल द्वारा पुष्टि की गई तो स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी की. अल्ट्रासाउंड मशीन के पास ही कैमरे से लेकर माइक तक लगे हुए हैं. जांच के बाद पता चला कि अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक के डॉक्टर द्वारा किसी तरह की भ्रूण लिंग जांच की पुष्टि नहीं की गई. बल्कि दलाल ही पैसे कमाने के चक्कर में महिला को यहां तक ले आया था. भ्रूण लिंग जांच की पुष्टि भी दलाल ने ही की है. इसमें डॉक्टर की कोई भी भूमिका नहीं मिली है. ऐसे में मौके पर 2 दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - डॉ. मान सिंह, नोडल अधिकारी

ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details