ETV Bharat / state

Honey Trap in Rewari: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से ऐंठे साढ़े 3 लाख रुपये, न्यायिक हिरासत में युवती

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2023, 9:02 PM IST

honey trap in rewari
honey trap in rewari

Honey Trap in Rewari: रेवाड़ी में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

रेवाड़ी में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. रविवार को रेवाड़ी पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोप में युवती को गिरफ्तार किया है. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक युवती पहले लोगों को झूठे प्यार में फंसाती और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठती थी. एक युवक ने रेवाड़ी रामपुर थाना पुलिस को युवती के बारे में शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि युवती उससे तीन लाख 50 हजार रुपये ले चुकी है.

ये भी पढ़ें- Cousin Sister Missing In Karnal: करनाल में दो चचेरी बहनें लापता, एक 18 तो दूसरी की उम्र 19 साल, जांच में जुटी पुलिस

युवक की शिकायत पर रेवाड़ी रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और युवती की तलाश तेज कर दी. फिलहाल पुलिस की टीम ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने युवती को न्यायिक हिरासत में भेजा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि लगभग 3 साल पहले उसकी मुलाकात युवती से हुई थी. युवती ने युवक को किराये पर मकान दिलाने के नाम पर बातचीत की थी.

कुछ समय बाद युवती ने युवक के साथ रहना शुरू कर दिया. करीब एक साल तक दोनों साथ रहे. इस बीच युवती ने युवक से पैसे लिए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख 50 हजार रुपये की डिमांड की. युवती शिकायतकर्ता को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी. जिसके बाद युवक ने युवती को मुंह मांगे पैसे दे दिए. युवती शिकायतकर्ता के पास अलग-अलग माध्यम से मैसेज भेज कर लगातार दबाव बना रही थी.

ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

युवती थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनीता देवी के नेतृत्व में गठित टीम ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद युवती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवती के कब्जे से 3.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. डीएसपी जयपाल ने बताया है कि रेवाड़ी शहर निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि युवती उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रही है. रुपये नहीं देने पर वो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. जिस आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया. युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.