हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में लगी आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 6:16 PM IST

Fire In Rice Factory In Rewari: वीरवार को रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में आग गई. दकमल की करीब 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

fire-in-rice-factory-in-rewari-delhi-jaipur-highway
रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में लगी आग

रेवाड़ी में राइस फैक्ट्री की जमीन पर रखे लकड़ी के कैरेट में लगी आग

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित राइस फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर वीरवार को अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लकड़ी के कैरेट जलकर राख हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि हाईवे पर 2 से 3 किलोमीटर तक धुआं ही धुआं दिखाई दिया. सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी अनुसार रेवाड़ी में राइस कंपनी की काफी एकड़ जमीन दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव ओढी की सीमा में है. इस जमीन पर हजारों लकड़ी के कैरेट रखे हुए हैं. इन्हीं कैरेट पर चावल की बोरियां रखी जाती है. गुरुवार दोपहर बाद सूचना मिली कि लकड़ी के कैरेट में आग लग गई. पहले एक-दो कैरेट में आग लगी थी. कुछ देर में आग पूरे इलाके में फैल गई.

बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि फैक्ट्री की खाली जमीन पर रखे कैरेट में गुरुवार की दोपहर बाद भीषण आग लग गई. जिस के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी बावल और रेवाड़ी से बुलाई गई. उससे कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है. आग की वजह से पेट्रोल पंप भी खतरा मंडराने लगा था. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची गई.

करीब दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी है. इस आगजनी में किसी के आहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लकड़ी के केरैट जलती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में नया CCTV आया सामने, होटल के रिसेप्शन पर दिखी दिव्या

ये भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर और DSP जोगिंदर शर्मा के खिलाफ FIR, प्रॉपर्टी विवाद में हुई खुदकुशी पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details