हरियाणा

haryana

पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज

By

Published : Mar 11, 2023, 2:14 PM IST

पानीपत में एक मजदूर ने आत्महत्या कर (Laborer commits suicide in Panipat) ली. आत्महत्या किन कारणों की वजह से की गई है इसका अबी पता नहीं चल सका है. फिलहाल, मृतक के भाई का कहना है कि कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था.

Laborer commits suicide in Panipat
Laborer commits suicide in Panipat

पानीपत में मजदूर की मौत

पानीपत: पानीपत में एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना पानीपत सेक्टर-29 के फ्लोरा चौक की बताई जा रही है. मजदूर की पहचान उतर प्रदेश के जिला भदोई के रहने वाले 38 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर दी. सूचना पाते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवाया.

मृतक के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि वह और उसका भाई ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ पिछले 15 साल से पानीपत में निवास कर रहे हैं. यहां वह मेहनत मजदूरी करते हैं. उसका भाई ओमप्रकाश 4 बच्चियों का पिता है. बीती शुक्रवार की शाम को वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था. शनिवार सुबह किसी जानकार का फोन आया और उसने बताया कि उसके भाई का फैक्ट्री के पास शव मिला है. जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस भी वहां पहुंच गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें-सीएम सिटी करनाल में बेखौफ बदमाश, मुनक रोड पर दिनदहाड़े व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार

मृतक के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई की नौकरी चली गई थी, जिसके चलते वह परेशान रहता था. फिलहाल ओमप्रकाश किसी दूसरी फैक्ट्री में रात की ड्यूटी कर रहा था. अब ओमप्रकाश ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवा कर 174 की कार्रवाई को अमल में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details