हरियाणा

haryana

शारदीय नवरात्रे 2020: इन नए नियमों के साथ माता मनसा देवी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

By

Published : Oct 14, 2020, 6:46 PM IST

शारदीय नवरात्र 2020 को लेकर एक ओर जहां लोगों के दिलों में भारी उत्साह है तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस का डर भी है. हालांकि श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने महामारी के बीच नवरात्रों को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. खास नियमों और बदलाव के साथ इस बार श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे.

shardiya navratri 2020 will be starting from 17 october
शारदीय नवरात्रे 2020: इन नए नियमों के साथ माता मनसा देवी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

पंचकूलाः17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रे शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में देवी मां के आगमन की तैयारी हर घर में जोरों से चल रही है. हिंदू परंपरा के मुताबिक ये नौ दिन बेहद खास माने जाते हैं. इन नौ दिनों में आदिशक्ति मां के नौ स्वरुपों की अराधना की जाती है. कोरोना के बीच शुरू होने वाले इन शारदीय नवरात्रों को लेकर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

नवरात्रों पर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत इस बार नवरात्रों का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भक्तों को माता के दर्शन के लिए मात्र 10 सेकेंड का समय दिया जाएगा जो कि पहले 40 सेकेंड हुआ करता था. श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ एमएस यादव ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अनुमति दी जाएगी.

शारदीय नवरात्रे 2020: इन नए नियमों के साथ माता मनसा देवी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

एक दिन में 11 हजार भक्त करेंगे दर्शन

एमएस यादव ने बताया कि पहले जहां 45 सौ लोगों को मंदिर में आने दिया जाता था तो वहीं इस बार 11 हजार भगतों को 1 दिन में माता के दर्शन करने दिए जाएंगे. भक्तों के लिए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मंदिर में आने से पहले इन तमाम बातों का ध्यान रखा जाएगाः

  • भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी
  • सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए जाएंगे
  • सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मैट्स लगाए जाएंगे
  • मंदिर में जाने से पहले मास्क अनिवार्य होगा

कोरोना संक्रमण के चलते माता के दर्शन करने आए भक्तों को भी इस बार पहले की तरह सुविधाएं नहीं मिलेगी. श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा इसके लिए खास बदलाव किए गए हैं.

  • पुजारी श्रद्धालुओं की कलाई पर मौली नहीं बांधेंगे
  • इस बार श्रद्धालुओं को चरणामृत नहीं दिया जाएगा
  • श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक नहीं लगाए जाएंगे और ना ही प्रसाद चढ़ाने दिया जाएगा
  • मंदिर के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते बदले गए
  • मंदिर के खुलने का समय सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक तय किया गया है

ये भी पढ़ेंःफेस्टिव सीजन में भी सुनसान चंडीगढ़ के बाजार, 50 फीसदी तक कम हुआ व्यापार

घर बैठे करें मां के दर्शन

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए इस बार श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने नई पहल की शुरूआत की है. जिसके तहत अगर श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन नहीं कर सकते तो वो घर बैठे माता मनसा देवी की वेबसाइट mansadevi.org.in पर मां के दर्शन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details