हरियाणा

haryana

हरियाणा: न्यूड वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पंचकूला में बुजुर्ग से लूटे 12 लाख

By

Published : Dec 23, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:59 PM IST

पंचकूला में न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ (Nude video gang exposed in panchkula) हुआ है. पंचकूला पुलिस का आरोप है कि इस गैंग ने हाल ही में पंचकूला के एक बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठी थी.

nude-video-gang-exposed-in-panchkula
न्यूड वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश

पंचकूला:हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने न्यूज वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार (Nude video gang members arrested) किया है. जानकारी के मुताबिक इस गैंग ने पंचकूला में एक बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपये ऐंठ (nude video gang blackmailing in panchkula) लिए थे. पुलिस ने छानबीन में दो आरोपियों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए हैं.

पंचकूला पुलिस के एसीपी उमेद सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नासिर मोहम्मद और कुशलपाल के रुप में हुई है. जो राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये गैंग एक लड़की की न्यूड वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करता हैं और फिर उसके बाद उन लोगों से पैसे ऐंठते हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल आगे भी चल रही है और जिन जिन लोगों का नाम सामने आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें-पानीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने जताई गैंगवार की आशंका

दरअसल, पंचकूला पुलिस इस मामले में आरोपी नासिर मोहम्मद को दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी. पुलिस ने नासिर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसमें उसने अपने गैंग में शामिल अन्य लोगो के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-हिसार में 5 मौत मामला: मोक्ष पाने के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या !

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details