हरियाणा

haryana

पंचकूला में फसल खरीद सिस्टम फेल! किसान दिखे नाखुश

By

Published : Oct 4, 2020, 5:07 PM IST

पंचकूला अनाज मंडी में फसल की सरकारी खरीद से किसान नाखुश हैं. किसानों का कहना है कि फसल खरीद में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ किसान तो दो-तीन दिन से मंडी में ही सोने को मजबूर हैं.

9039626_thumbnail_3x2_dcba.jpg
9039626_thumbnail_3x2_dcba.jpg

पंचकूला:हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद जारी है. इसके साथ ही मंडियों में धान बेचने के लिए भारी संख्या में किसान भी पहुंच रहे हैं. सरकार की तरफ से धान खरीद की पुख्ता व्यवस्था की जाने के बीच ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला में अनाज मंडी का दौरा किया तो किसान व्यवस्था से पूरी तरह से नाखुश नजर आए.

किसान करीब 3 दिन से मंडियों में बैठे अपनी फसलों के बिकने के इंतजार में हैं. कई किसान 2 दिनों से लगातार मंडी में अपनी फसल के उठान का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, दूसरी तरफ मंडी बोर्ड के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि कुछ ही घंटों में खरीद के बाद किसानों को फ्री कर दिया जाता है.

पंचकूला में फसल खरीद सिस्टम फेल! किसान दिखे नाखुश

अधिकतर किसानों ने बताया कि कई दिनों से उनकी फसल की खरीद नहीं हो रही. किसानों से बातचीत में सामने आया कि कई किसान 3 दिनों से भी मंडी में अपनी फसल के बिकने के इंतजार में हैं. किसानों ने बताया कि कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें-नूंह में बरसाती प्याज की रिकॉर्ड खेती, किसानों को अच्छा दाम मिलने की उम्मीद

कुछ किसानों ने बताया कि कुछ लोग एमएसपी से कम पर भी फसल बेचे जाने के ऑफर कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि इसलिए भी उन्हें लटकाने का एक कारण हो सकता है ताकि जल्द ही कम दामों पर फसल बेच दें. किसानों ने बताया कि हम बेचने के लिए फसल लाएं हैं इसे आग नहीं लगा सकते.

उधर, जब इस मसले पर ईटीवी भारत की टीम ने मंडी अधिकारी से बात की तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देकर बात को टाल दिया. उनका कहना था कि मंडी में किसी तरह की दिक्कत नहीं है और सर्वर की वजह के कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं.

अधिकारी कितने भी दावे कर ले लेकिन किसान खरीद व्यवस्था से पूरी तरह से नाखुश हैं. कुछ किसान कई दिनों से खरीद ना होने के चलते परेशान हैं, तो कुछ किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. अब देखना होगा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार फसल खरीद व्यवस्था को कब सुधारती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details