हरियाणा

haryana

पंचकूला में 24 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Dec 10, 2020, 10:14 PM IST

पंचकूला में एक 24 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. हत्या में आरोपियों ने चाकू और शराब की बोतल का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

panchkula young boy murder
panchkula young boy murder

पंचकूला:सेक्टर-17 की राजीव कॉलोनी में 24 साल के सागर नामक युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. हत्यारों ने पहले मृतक सागर के पहले दांत तोड़े. फिर सिर पर शराब की बोतल मारी. उसके बाद भी हत्यारों का मन नहीं भरा तो हत्यारों ने छाती, सिर और पेट पर चाकुओं से गोदकर सागर नामक युवक की हत्या कर दी.

साथ ही सागर के साथ मनु नामक युवक पर चाकुओं से हमला किया. जिससे मनु की उंगलियां कट गई और उसके दोनों पैर टूट गए. मिली जानकारी के अनुसार ये हमला 7 युवकों ने किया.

ये भी पढे़ं-हिसार: युवती का आरोप, पहले दुष्कर्म किया फिर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल

इन युवकों के नाम राहुल, रिंका, अरुण, सनी, हैप्पी हैं. वहीं एक और हत्यारे की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है. मृतक सागर के परिवार वालों ने सेक्टर-16 की पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की. मृतक के भाई आकाश ने बताया कि सागर मेरे साथ ही अंडे बेचने का काम करता था. मृतक की मां राजेश का रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details