हरियाणा

haryana

पलवल में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, बरामदे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

By

Published : Aug 18, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 2:38 PM IST

पलवल के असवाटी गांव में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक आरएमपी डॉक्टर को पहले जमकर पीटा लेकिन जब वह नहीं मरा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर Murder in palwal दी.

Asawati Village Of Palwal
पलवल में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, बरामदे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

पलवल: हरियाणा के पलवल में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की पहले पीट पीटकर हत्या करनी चाही. उसकी मृत्यु नहीं हुई ताे फिर उसे गला घोंट कर मार डाला. वारदात पलवल के असावटी गांव की बताई जा रही (Asawati Village Of Palwal) है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर इस मामले तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया है. हत्यारोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा भाई 47 वर्षीय ओमबीर आरएमपी डॉक्टर है. वो अपने परिवार के साथ रोशन कॉलोनी में मकान बनाकर रहता था. मृतक के भाई ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई का पड़ोस में रहने वाले सतपाल, सतपाल की मां सुनीता, सतपाल के भांजे व सतपाल के साले सुरज से झगड़ा चल रहा था.

पलवल में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, बरामदे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

पीड़ित का आरोप है कि करीब एक महीने पहले भी भी उक्त लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. इस बात की शिकायत भी उन्होंने थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से की थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि सतपाल शराब पीकर उसके भाई को पीटता था. यही नहीं वो जान से मारने की धमकी देता था.

पीड़ित का कहना है कि उसकी भाभी (मृतक ओमबीर की पत्नी) रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके गई थी. घर पर अकेला उसका भाई ओमबीर ही था. 17 अगस्त को करीब साढ़े दस बजे उसे सूचना मिली की उक्त लोगों ने ओमबीर की चोट पहुंचाकर हत्या कर दी(Murder In Palwal) है. पीड़ित अपने साथ परिवार व रिश्तेदारों को लेकर असावटी गांव पहुंचे तो देखा की उसका भाई ओमबीर घर के बरामदे में खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था.

विनोद ने बताया कि घर के अंदर देखा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और अंदर रखी संदूक का ताला खुला हुआ और सामान फैला हुआ पड़ा था. संदूक में जेवरात रखे हुए थे, जो गायब थे और उसके भाई का मोबाइल भी गायब है. उसने आरोप लगाया कि पड़ोस के लोगों ने ही उसके भाई को पहले बुरी तरह से पीटा. इससे उसकी मौत नहीं हुई तो गला दबाकर और चोटें मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सतपाल, मां सुनीता,भांजे और साले सूरज समेत कई अन्य पर हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2022, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details