हरियाणा

haryana

Palwal Crime News: व्यक्ति की हत्या कर शव आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला

By

Published : Dec 5, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 6:59 PM IST

पलवल में आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला. बताया जा रहा है कि पुराने झगड़े की रंजिश के चलते व्यक्ति की हत्या (palwal man murder) की गई है.

palwal man murder
palwal man murder

पलवल:झगड़े की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर शव (palwal man murder) को आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. शहर थाना पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर तीन नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल के पेलक गांव निवासी ओमप्रकाश ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन प्रीति की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व आल्हापुर गांव निवासी गोपाल के साथ हुई थी.

ओमप्रकाश गत 2 दिसंबर को अपनी बहन-जीजा से मिलने आल्हापुर गांव आया हुआ था. इस दौरान ओमप्रकाश के जीजा गोपाल ने बताया कि गांव निवासी सुमेरी, महावीर, दिनेश व कुछ अन्य लोगों ने खेतों पर जाते समय उसे में रास्ता रोका और धमकी दी थी कि गांव निवासी हरकेश का झगड़ा उनके परिवार के साथ चल रहा है, जिसमें तू (गोपाल) हरकेश के परिवार की कॉफी मदद कर रहा है. यदि तू नहीं माना तो जान से खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में गड्ढे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रविवार सुबह 6 बजे पीड़ित को उसके जीजा गोपाल के परिवार ने सूचना दी कि गोपाल की हत्या हो गई है और उसका शव आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचा और उसी दौरान पुलिस भी आ गई. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसके जीजा गोपाल की हत्या सुमेरी, महावीर, दिनेश व उनके अन्य साथियों ने साजिश के तहत की है.

वहीं डीएसपी यशपाल खटाना का कहना है कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. मृतक के साले की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details