हरियाणा

haryana

पलवल: लड़का पैदा होने की बेचती थी दवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 25, 2019, 4:12 PM IST

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को लड़का पैदा होने की शर्तिया दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी महिला को विभाग की टीम ने योजना बनाकर रंगे हाथों पकड़ा था.

health team caught a woman who accuse to sell boy born medicine

पलवल:एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल मामला पलवल और गुरुग्राम से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को लड़का पैदा होने की शर्तिया दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को लड़का पैदा होने की दवाई देते हुए पकड़ा, क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने बनाई थी योजना

टीम ने योजना बनाकर इस महिला को पकड़ा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी सतर्कता दिखाते हुए इस गिरोह को पकड़ा. एक महिला ग्राहक बनकर आरोपी महिला के पास लड़का पैदा करने वाली दवाई लेने गई. तभी विभाग ने महिला को पकड़ा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात महिला के खिलाफ सदर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

लड़का पैदा होने की देती थी दवाई

आपको बता दें कि महिला अंधविश्वास का धंधा चला रही थी और वो गर्भवती महिलाओं को लड़का पैदा होने की शर्तिया दवाई देती थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:एंकर:-पलवल व गुरुग्राम से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को लडक़ा पैदा होने की शर्तिया दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने महिला के कब्जे से हस्ताक्षर किए हुए 1500 रुपये भी बरामद किए है जबकि 500 रुपये महिला ने सामान मंगाने पर खर्च कर दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात महिला के खिलाफ सदर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Body:वीओ: अक्सर देखा गया है कि लिंग जांच में क्लीनिक, आरएमपी डाक्टर या गर्भपात में मेडिकल संचालक छापेमारी के दौरान पकड़े जाते है। लेकिन पलवल के गांव आमरु में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऐसी महिला को पकड़ा है जिसका न तो कोई क्लीनिक है और न ही वह आरएमपी डाक्टर है। बल्कि महिला अंधविश्वास का धंधा चला रही थी जिसकी एवज में वह गर्भवती महिलाओं को लडक़ा पैदा होने की शर्तिया दवाई देती थी। महिला के खिलाफ गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिली। गुरुग्राम से आए स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सक डाक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि गांव आमरु निवासी सोमवती पत्नी लखमी गर्भवती महिलाओं को लडक़ा पैदा होने की 2 हजार रुपये में शर्तिया दवाई देती है। जिस संबंध में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क साधा और एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाया और हस्ताक्षर किए 2 हजार रुपये दे दिए। महिला ग्राहक बनकर गांव आमरु में सोमवती के पास दवाई लेने पहुंची इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की दोनों टीम पीछा कर रही थी। सोमवती ने महिला से दो हजार रुपये ले लिए और नारियल जैसे पानी में कुछ मिलकर दवाई के तौर पर दिया। इसी दौरान टीम ने मौके पर छापेमारी कर महिला सोमवती को काबू कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवती के कब्जे से 1500 रुपये व महिला ग्राहक को दी हई दवाई को बरामद कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवती को लेकर सदर थाना पहुंची और अपनी कार्रवाई करने के बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी। सदर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग पलवल की तरफ से लिखित शिकायत मिली है जिसके संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाइट:-डाक्टर अमित गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग टीम गुरुग्राम,
बाइट:-डाक्टर संजय शर्मा, स्वास्थ्य विभाग टीम पलवल,
बाइट:-सुमन कुमार, सदर थाना प्रभारी पलवल, Conclusion:पलवल व गुरुग्राम से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को लडक़ा पैदा होने की शर्तिया दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details