हरियाणा

haryana

Fire In Palwal Civil Hospital: पलवल सिविल अस्पताल परिसर में लगी भीषण आग, पावर सप्लाई लाइन जलने से बिजली गुल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 3:42 PM IST

Fire In Palwal Civil Hospital: पलवल सिविल अस्पताल परिसर में आग लगने की वजह से कई घंटे तक बिजली गुल रही. बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेज के पीछे कूड़े के ढेर में किसी अज्ञात शख्स ने आग लगा दी.

Fire In Palwal Civil Hospital
पलवल सिविल अस्पताल में आग

पलवल:हरियाणा के जिला पलवल में नर्सिंग कॉलेज के पीछे शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. आग में नागरिक अस्पताल की पावर सप्लाई की लाइन जलने से कई घंटों तक बिजली गुल रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:पलवल की सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार, ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों का धंधा चौपट

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में बिजली गुल रहने की वजह से अस्पताल स्टाफ और मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आपातकालीन विभाग में कार्यरत डॉक्टर मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर अपना काम चलाते हुए नजर आए. वहीं, अस्पताल में एक्स-रे न होने की वजह से मरीज काफी परेशान नजर आए.

नर्सिंग कॉलेज परिसर के पीछे खाली जगह में आस-पास के लोग कूड़ा डाल देते हैं. कूड़े के ढेर में शनिवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जिसके कारण वहां से होकर गुजर रही अस्पताल की पावर सप्लाई की मेन लाइन जल गई और अस्पताल की बत्ती गुल हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बिजली, पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया.डॉ. सुरेश कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन

सूचना के तुरंत बाद बिजली विभाग ने अस्पताल परिसर पावर सप्लाई को आनन-फानन में बंद किया और दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कूड़े के ढेर में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा तो घटित नहीं हुआ. लेकिन अस्पताल परिसर में बिजली गुल होने के कारण अस्पताल स्टाफ और मरीजों को काफी परेशानी हुई.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आग किसने लगाई है. उसकी पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद उसके खिलाफ पलवल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी. अस्पताल परिसर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है. जल्द ही अस्पताल परिसर में बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:Woman Gangraped In Palwal Haryana:दरोगा ही बन गया दलाल,हरियाणा में शिकायत लेकर पहुंची महिला को सौंपा दूसरों को, दरोगा समेत 7 लोगों पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details