ETV Bharat / state

पलवल की सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार, ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों का धंधा चौपट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2023, 8:07 PM IST

पलवल की सब्जी मंडी में काफी समय से चारो तरफ गंदगी फैली हुई है. मंडी और उसके आसपास के लोग कई बार मार्किट कमेटी के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन समस्या के समाधान पर अभी तक पहल नहीं की गई है. मंडी में गंदगी का हाल यह है कि गंदगी के कारण पूरे दिन तीव्र बदबू उठती रहती है.

Garbage in Palwal Vegetable Market
Garbage in Palwal Vegetable Market

ेि

पलवल: सब्जी मंडी पलवल में इन दिनों गंदगी का अंबार है. चारों तरफ जलभराव और गंदगी के चलते दुकानदार और ग्राहक सभी परेशान हैं. ना पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था है और ना ही कूड़ा उठाने का. दुकानों के आगे गंदा पानी भरा होने से ग्राहक भी नहीं आ पाते, जिसके चलते दुकानदार खाली बैठे रहते हैं. बरसात के मौसम में यहां के हालत बद से बदतर हो जाते हैं.

गन्दगी और गंदे पानी के कारण यहां मक्खी मच्छरों का प्रकोप बना रहता है. गंदगी की वजह से मंडी में दुकानदारों का व्यापार भी ठप्प होता जा रहा है. दुकानदारों का कहना है की मंडी के चारों तरफ गंदगी को देखकर ग्राहक भी उनकी दुकानों पर आने से कतरने लगे हैं. हालांकि सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लेकिन वो कर्मचारी मंडी से निकले कूड़े को आसपास खाली जगह पर ही डाल देते हैं. मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर मार्किट कमेटी के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है.

Garbage in Palwal Vegetable Market
सब्जी मंडी में जलभराव.

ये भी पढ़ें- बाजरे की खरीद नहीं होने से फूटा किसानों का गुस्सा, रोड जाम कर किया प्रदर्शन, हैफेड प्रबंधक पर गंभीर आरोप

पलवल मार्केट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह की मानें तो मंडी में व्याप्त गंदगी के मामले में उन्हें शिकायत मिल चुकी है. जल्द ही मंडी में गंदगी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. मंडी में साफ-सफाई को लेकर उन्होंने ठेकेदार को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. दुकानदारों की सभी समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा.

हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि मंडी में व्याप्त गंदगी को लेकर एसोसिएशन की तरफ से कई बार मार्केट कमेटी के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक लिखित में भी शिकायत दी गई है. लेकिन बावजूद इसके सफाई व्यवस्था की तरफ अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Garbage in Palwal Vegetable Market
पलवल सब्जी मंडी में गंदगी.

गौरव तेवतिया ने कहा कि 3 साल पहले मंडी में सफाई को लेकर एक कंपनी को 1 लाख 35 हजार का ठेका दिया गया था. उस समय मंडी में सफाई व्यवस्था ठीक थी. लेकिन जब से सोनीपत की कंपनी को 70 हजार रुपये में ऑनलाइन ठेका दिया है, यह ऑनलाइन ठेका गलत दिया गया है. जिस वजह से मंडी में सफाई ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है और सब्जी मंडी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में शुरू नहीं हुई धान की सरकारी खरीद, शैड का काम भी अधूरा, किसानों का मंडी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.