हरियाणा

haryana

स्टंट के चक्कर में गई युवक की जान, फिल्मी अंदाज में नहर में लगाई थी छलांग

By

Published : Aug 8, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:03 PM IST

NUH Boy Death in Canal

नूंह जिले में पिछले एक हफ्ते में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला गांव पिपरौली का हैं स्टंट के चक्कर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है.

नूंह: जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव पिपरौली में उजीना ड्रेन में नहाने गए 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत (NUH Boy Death in Canal) हो गई. मृतक की पहचान गांव गंगवानी के रहने वाले माहिर के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. आपको बता दें कि पछले एक हफ्ते में नूंह जिले में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें रेहना गांव के 3 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हुई थी.

मिली जानकारी अनुसार पीपरौली गांव से गुजर रही उजीना ड्रेन में बरसात का पानी आने से आसपास के ग्रामीण नहर में रोजाना नहाने जाया करते थे. जिसके चलते गंगवानी निवासी माहिर भी अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि युवक की जान स्टंट करने के चक्कर में गई है. नहर में नहा रहे लोगों ने बताया कि युवक के साथी पास में ही खड़ी एक क्रेन पर चढ़कर नहर में छलांग लगा रहे थे. माहिर में उन्हें देखकर क्रेन पर चढ़ा और पानी में छलांग लगा दी.

ये भी पढ़े:सिरसा में महिला और 5 महीने के बच्चे की संदिग्ध मौत, दहेजा हत्या का लगा आरोप

पानी में कूदने के कारण माहिर को चोट लग गई जिसकी वजह से वो नहर को पार नहीं कर पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं नहर में नहा रहे अन्य लोगों ने युवक की तलाश कर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. युवक की मौत पूरे इलाके में तेजी से फैल गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में 5 लोगों की डबने से मौक हो चुकी है. इनमें 7वीं कक्षा के 3 छात्र, गाय चराने वाली एक युवती और आज एक 21 वर्षीय युवक.

Last Updated :Aug 17, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details