ETV Bharat / state

नशे के लिए यूपी से हरियाणा में आकर बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - Bike thief arrested in Yamunanagar

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 6:40 PM IST

Bike Thief Arrested in Yamunanagar
Bike Thief Arrested in Yamunanagar

Bike Thief Arrested in Yamunanagar: यमुनानगर पुलिस ने एक बाइक चोर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्से से तीन बाइक बरामद की गई है. आरोपी यूपी का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक सहित परशुराम चौक के पास घूम रहा है. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम को बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो आरोपी युवक बाइक को पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा. आरोपी का पीछा कर उसे काबू किया
गया.

पुलिस ने जब उसे बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई जवाब नहीं दे सका. पूछताछ पर आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सरसावा के गांव छाबडी निवासी आसिफ उर्फ चिप्पा पुत्र शहजाद के रूप में हुई. सख्ती से पूछने पर आरोपी ने बाइक चोरी करने की वारदात कबूली. आरोपी ने बताया कि उसने नशे की हालत में इस बाइक को चुरा कर इसका चेसी नंबर खरोच दिया था.

पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी की दो बाइक और बरामद की गई. आरोपी ने 24 अप्रैल 2024 को एक बाइक गाबा अस्पताल के बाहर से व उसी दिन जम्मू कॉलोनी सत्संग भवन के बाहर से एक और बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया. आरोपी से तीनों बाइक बरामद की गई. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बहालगढ़ के संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिला शख्स का शव, तेजधार हथियार से की गई हत्या - youth Murder in Sonipat

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 5 साइबर ठग गिरफ्तार: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 53 लाख रुपये, 400 सिम बरामद - cyber thugs in faridabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.