हरियाणा

haryana

बरसाती प्याज की खेती से मालामाल हो रहे यहां के किसान, NCR में है जबरदस्त डिमांड, जानिए मुनाफे का मंत्र

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:57 PM IST

Onion Cultivation in Nuh: खेती को फायदे का धंधा बनाना है तो नूंह के प्याज किसान इसके बेहतरीन उदाहरण हैं. मेवात में प्याज की खेती से किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. ये प्याज दिल्ली एनसीआर की पहली पसंद होती है. इस साल भी किसानों की अच्छी फसल हुई है. जानिए किसान कैसे कर रहे शानदार खेती.

Onion Cultivation in Nuh
Onion Cultivation in Nuh

नूंह की बरसाती प्याज से मालामाल हो रहे किसान

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में बरसाती प्याज की खेती सबसे ज्यादा होती है. नूंह जिले की बरसाती प्याज का गुणवत्ता के मामले में भी कोई सानी नहीं है. दिल्ली , गुरुग्राम, फरीदाबाद और समेत पूरे एनसीआर की सब्जी मंडियों में नूंह जिले की प्याज की भारी डिमांड रहती है. हर साल की तरह इस बार भी नूंह में किसानों ने बड़े पैमाने पर प्याज की खेती की है.

प्याज की खेती का रकबा बढ़ा- इस साल नूंह में 19 हजार 500 एकड़ जमीन में प्याज की फसल किसानों ने लगाई है. प्याज की खेती नवंबर महीने में मंडियों में पहुंचने लगती है. खास बात यह है कि ड्रिप सिस्टम से किसान इस प्याज की सिंचाई करते हैं. जिससे बिजली, डीजल, समय, समेत लेबर के लागत की भी बचत होती है. इस साल कई राज्यों में आई बाढ़ को देखते हुए किसानों को फसल का अच्छा दाम मिलने की उम्मीद है.

प्याज के बाद किसान गेंहूं की खेती करते हैं.

ये भी पढ़ें-इजरायल की मदद से हरियाणा में चलाए जा रहे 5 इंडो इजरायल कृषि केंद्र, ट्रेनिंग लेकर लाखों किसान हो रहे मालामाल

प्याज के बाद गेहूं की बिजाई- जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि अच्छे भाव को देखते हुए इस बार किसानों ने प्याज का रकबा जिले में बढ़ा दिया है. इस बार बीमारी भी प्याज में नहीं है. लिहाजा किसानों को अच्छा भाव मिलेगा. एक एकड़ में लाखों रुपए की आमदनी होती है. बाजार में जितना अच्छा रेट होगा किसानों को भी उतना ही फायदा होगा. बरसाती प्याज की खास बात ये है कि इसके बाद किसान गेहूं की बिजाई भी कर सकते हैं.

इस बार प्याज की अच्छी खेती हुई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में वैज्ञानिक तरीके से कैसे करें गेहूं की बिजाई, ये है बंपर उत्पादन देने वाली किस्म

अच्छा दाम मिलने की उम्मीद- इस बार कई राज्यों में बरसाती प्याज की खेती को बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में नूंह जिले के बरसाती प्याज उगाने वाले किसानों को प्याज के दाम अच्छे खासे मिल सकते हैं. बेमौसम बरसात या बीमारी की वजह से नूंह जिले की बरसाती प्याज खराब होती है तो प्याज के दाम एनसीआर में आसमान छूने लगते हैं.

नूंह की प्याज की एनसीआर में काफी डिमांड रहती है.

मंडी में आने वाली है नूंह की प्याज-किसानों की प्याज फिलहाल खेत में लगभग तैयार है. करीब 20 दिन बाद स्वाद से भरपूर प्याज सब्जी मंडी में आ जायेगी. नूंह की बरसाती प्याज के मंडियों में आने के बाद आम लोगों को भी दाम से थोड़ी राहत मिलती है. हलांकि पैदावार ज्यादा होने के बाद गई बार दाम गिर जाते हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में किसान सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-How to do Green Peas Farming : मटर की खेती से कैसे बनेंगे मालामाल, जानिए सबकुछ

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details