हरियाणा

haryana

जमीनी विवाद में भाई ने बहन के साथ किया ये जुर्म...थाने जाकर किया सरेंडर

By

Published : May 26, 2023, 5:20 PM IST

Updated : May 26, 2023, 5:35 PM IST

भिवानी से बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां भाई जमीन विवाद के चलते अपनी बहन दुश्मन बन गया. जानें क्या है पूरा मामला.

bhiwani Haluwas Village brother killed his sister
भाई ने बहन की डंडों से पीटकर की हत्या

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में हालुवास गांव में भाई-बहन का रिश्ता तार-तार हो गया. जहां एक भाई ने अपनी बहन की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर डाली. ग्रामीणों ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. हालांकि पुलिस हत्या के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी में हालुवास गांव में नीतू अपने मायके पिछले तीन-चार दिन से आई हुई थी.

जब उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ तो इस झगड़े को बचाने के लिए नवीन की पत्नी पड़ोसियों के पास गई और झगड़ा छुड़ाने की अपील करने लगी. जब गांव के पूर्व सरपंच हरीश व अन्य लोग नवीन के घर पहुंचे तब तक नवीन ने अपनी बहन नीतू का मर्डर कर दिया था. मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि इस घटना के बाद मृतक महिला का भाई नवीन पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को इस मामले की जानकारी देकर आत्मसमर्पण किया. हालांकि सदर थाने के एसएचओ ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बात नहीं बताई.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime: रोहतक में 2 लाख की लूट, एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 2 दोस्तों पर चाकू और रॉड से किया हमला

एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच हरीश कुमार ने शिकायत दी है कि नवीन कुमार ने अपनी बहन नीतू के साथ झगड़ा किया था. जिसमें नवीन ने नीतू के सिर पर डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि नीतू के सिर पर गहरे घाव भी हैं. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. मृतक महिला के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद से परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details