Rohtak Crime: रोहतक में 2 लाख की लूट, एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 2 दोस्तों पर चाकू और रॉड से किया हमला
Published: May 26, 2023, 1:46 PM


Rohtak Crime: रोहतक में 2 लाख की लूट, एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 2 दोस्तों पर चाकू और रॉड से किया हमला
Published: May 26, 2023, 1:46 PM
रोहतक जिले में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशो ने दो दोस्तों पर हमला करके उनसे 2 लाख (Loot in Rohtak) रुपये लूट लिये. बदमाशों ने कार रोककर पहले उनके साथ मारपीट की. इसी बीच पैसा लूटकर फरार हो गये.
रोहतक: शीला बाईपास चौक के नजदीक एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. बाद में एक दोस्त की जेब से 2 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए. इन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
जींद जिले के करसौला गांव का हितेश लाठर फिलहाल रोहतक की भरत कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है. रात के समय वह अपने दोस्त चिड़ी गांव निवासी अजय दलाल के साथ शीला बाईपास चौक पर एक होटल पर खाना खाने के लिए गया हुआ था. खाना ऑर्डर करने के बाद वो पुल के नीचे खड़ी दोस्त की कार की ओर जा रहा था. तभी 4 बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और हितेश व अजय पर चाकू व लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- लूट का विरोध कर रहे एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हमला करने के बाद बदमाशों ने अपने कुछ और साथियों को मौके पर बुला लिया. बदमाशों ने अजय पर चाकू और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कार छीनने की कोशिश की. नाकाम रहने पर कार में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. डरकर अजय दलाल वहां से मौका मिलते ही कार में बैठकर फरार हो गया. अजय के भागते ही उसका दोस्त हितेश लाठर अकेला रह गया.
बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी पैंट की जेब में रखे 2 लाख रुपए लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने पर कुछ स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 323, 506, 427, 379 बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कैश वैन से पौने 3 करोड़ लूटकर बदमाश फरार
