हरियाणा

haryana

विधानसभा में गरजे इनेलो विधायक जाकिर, उठाई मेवात की समस्याएं

By

Published : Feb 26, 2019, 9:23 PM IST

इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने एक बार फिर मेवात क्षेत्र की प्रमुख मांगों को उठाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया.

चौधरी जाकिर हुसैन, इनेलो विधायक

नूंह: मंगलवार को डबल शिफ्ट में चले विधानसभा सत्र के दौरान नूंह से इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने एक बार फिर मेवात क्षेत्र की प्रमुख मांगों को उठाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया.

इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने प्रश्नकाल में परिवहन मंत्री से प्रश्न पूछते हुए कहा कि नएहैवी ड्राईविंग लाईसेंस व नवीनीकरण मेवात क्षेत्र के अहम मुद्दे हैं. उन्होंने का कहा कि मेवात और पलवल जिले में ना तो नए लाईसेंस बनाए जा रहे हैं और ना ही पुराने लाईसेंसों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिस पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सदन को बताया कि मेवात क्षेत्र के हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों के नवीनीकरण व नए बनाने के लिए आठवीं कक्षा पास की शर्त कांग्रेस शासनकाल में लगी थी, इसके लिए कांग्रेस दोषी व जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल से पहले अनपढ़ों के लाईसेंस बना भी करते थे और उनका नवीनीकरण भी हुआ करता था, लेकिन सन 2008 में कांग्रेस ने हैवी ड्राईविंग लाईसेंसो को बनवाने व नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास होने की शर्त लागू हुई थी.

चौधरी जाकिर हुसैन, इनेलो विधायक

इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने सदन में कहा कि वे हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों को बनवाने, नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास की शर्त को हटवाने के लिए उन्होंने सभी विधायकों की तरफ से केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार सरकार केन्द्र सरकार से बात करके इस अहम मुद्दे पर हल निकाले.

हुसैन ने सरकार से ये मांग भी की कि जिन लोगों ने शर्त पूरी कर रखी है नूंह व पलवल जिले में ना तो नए हैवी ड्राईविंग लाईसेंस बनाए जा रहे हैं और ना ही पुराने लाईसेंसों का नवीनीकरण किया जा रहा है अत: उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू करवाया जाए.

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 20:04
Subject: Fwd: 26,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 17:58
Subject: 26,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



मेवात क्षेत्र की मांगों को लेकर विधानसभा में एक बार फिर गरजे :- ज़ाकिर

कासिम खान

नूंह। मंगलवार को डबल शिफ्ट में चले विधानसभा सत्र के दौरान नूंह से इनेलो विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने एक बार फिर मेवात क्षेत्र की प्रमुख मांगों को उठाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया। इनेलो विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने प्रश्नकाल में परिवहन मंत्री से प्रश्न पूछते हुए कहा कि नए हैवी ड्राईविंग लाईसेंस व नवीनीकरण मेवात क्षेत्र के अहम मुद्दे हैं। उन्होंने का कहा कि मेवात व पलवल जिले में ना तो नए लाईसेंस बनाए जा रहे हैं और ना ही पुराने लाईसेंसों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिस पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सदन को बताया कि मेवात क्षेत्र के हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों के नवीनीकरण व नए बनाने के लिए आठवीं कक्षा पास की शर्त कांग्रेस शासनकाल में लगी थी, इसके लिए कांग्रेस दोषी व जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल से पहले अनपढ़ों के लाईसेंस बना भी करते थे और उनका नवीनीकरण भी हुआ करता था, लेकिन सन 2008 में कांग्रेस ने हैवी ड्राईविंग लाईसेंसो को बनवाने व नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास होने की शर्त लागू हुई थी ।
इनेलो विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने सदन में कहा कि वे हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों को बनवाने, नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास की शर्त को हटवाने के लिए उन्होंने सभी विधायकों की तरफ से केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार सरकार केन्द्र सरकार से बात करके इस अहम मुद्दे पर हल निकाले।
हुसैन ने सरकार से यह मांग भी की कि जिन लोगों ने शर्त पूरी कर रखी है नूंह व पलवल जिले में ना तो नए हैवी ड्राईविंग लाईसेंस बनाए जा रहे हैं और ना ही पुराने लाईसेंसों का नवीनीकरण किया जा रहा है अत: उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू करवाया जाए।
फोटो :-
कैप्शन :-विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन।

ABOUT THE AUTHOR

...view details