हरियाणा

haryana

महेंद्रगढ़ में नगर परिषद का जेई सस्पेंड, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रीवेंस कमेटी में आई शिकायत पर की कार्रवाई

By

Published : Apr 26, 2023, 6:54 PM IST

महेंद्रगढ़ में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक (Grievance Committee meeting in Mahendragarh) में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कार्य में कोताही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के जेई को सस्पेंड कर दिया.

Grievance Committee meeting in Mahendragarh
महेंद्रगढ़ में नगर परिषद का जेई सस्पेंड

महेंद्रगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक ली. इस बैठक में पहले से ही निर्धारित 16 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे. इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया. बैठक शुरू होने से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक के दौरान आई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने नगर परिषद के जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार के लिए जनता पहली प्राथमिकता है. अगर कोई अधिकारी आमजन को अच्छी सेवाएं नहीं देगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें :नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लगाई अधिकारियों की क्लास

जानकारी के अनुसार गांव हमीदपुर की मीना यादव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली मंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए. एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने बुधवार को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की जमीन पर बनी अवैध दीवार को ढहाने के भी निर्देश दिए. वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर एक के संबंध में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान पंकज यादव की अध्यक्षता में रखी गई शिकायत के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई.

पढ़ें :मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया वादा, कश्मीरी महिला को मिला मालिकाना हक

महेंद्रगढ़ में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में बिजली मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सेक्टर निवासियों की समस्याओं का समाधान करें. इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, जिला परिषद के प्रधान राकेश कुमार, नगर परिषद के प्रधान कमलेश सैनी के अलावा ग्रीवेंस कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details