हरियाणा

haryana

VIDEO: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टाइल में बर्फ तोड़ने वाले सुए से व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमले, सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : Jul 3, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:19 PM IST

Kurukshetra miscreants attacked CCTV footage
VIDEO: बर्फ तोड़ने वाले सुए से एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात ()

पिहोवा की नंद कॉलोनी में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर जाकर जानलेवा हमला कर दिया. हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र:प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बिल्कुल बुलंद है. ये बदमाश किसी भी वक्त वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराते और उन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है. ताजा मामले जिले के पिहावा का है जहां नंद कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. ये बदमाश रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर सवार होकर आए और एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया. वहीं ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक पलसर बाइक पर आए और उन्होंने एक घर के गेट को तोड़ने की कोशिश की. फिर जब घर से एक व्यक्ति बाहर आया तो उस पर दोनों युवकों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया. इस हमले में बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा. वहीं गली में चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए जिन्हें देख दो बदमाश मौके से फरार हो गए. लेकिन बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़ गए.

VIDEO: बर्फ तोड़ने वाले सुए से एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें:करोड़ों के इंश्योरेंस फ्रॉड में 'रजनीकांत' गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि हमने दो आरोपियों को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते परिवार पर हमला किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Jul 3, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details