ETV Bharat / state

नूंह में बीजेपी की चुनावी रैली में खाली दिखी कुर्सियां, पंचायत मंत्री बोले- '400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी' - Nuh bjp election rally

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 1:00 PM IST

Updated : May 5, 2024, 3:24 PM IST

Nuh Bjp Election Rally
Nuh Bjp Election Rally (ईटीवी भारत नूंह)

Nuh Bjp Election Rally: नूंह के पिनगवां खंड में बीजेपी की एक चुनावी रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. लेकिन रैली में उम्मीद से बहुत कम भीड़ रही जबकि कुर्सियां खाली नजर आई.

Nuh Bjp Election Rally (ईटीवी भारत नूंह)

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में नूंह के पिनगवां खंड में बीजेपी की एक चुनावी रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. लेकिन रैली में उम्मीद से बहुत कम भीड़ रही जबकि कुर्सियां खाली नजर आई. वहीं, रैली के बाद प्रेस वार्ता में भी मुख्य अतिथि एक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम भूल गए तो किरकिरी हुई.

'खाली कुर्सी लोगों की नाराजगी का पैमाना नहीं': बता दें कि शनिवार को पिनगवां में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए वोट की अपील की गई. लेकिन रैली में भाजपा प्रत्याशी मौजूद नहीं थ. रैली के दौरान मुख्य अतिथि पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि खाली कुर्सी लोगों की नाराजगी का पैमाना नहीं हो सकता. मेवात पहुंचने पर उनका लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार 70% मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा.

प्रेस वार्ता बनी मजाक: रैली के बाद खाली कुर्सियों पर जब मीडिया ने सवाल किए तो मंत्री जी इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. वहीं, प्रेस वार्ता में राव इंद्रजीत के सहयोगी व समर्थक का नाम लेना भूले फिर बीच में ही अपने करीब बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष से नाम पूछा. इस तरह से भाजपा की चुनावी रैली की तरह प्रेस वार्ता भी मजाक बनकर रह गई. बता दें कि शनिवार को पिनगवां में भाजपा की चुनावी रैली का आयोजन हुआ था. यह चुनावी रैली पुनहाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता व्यापारी यादराम गर्ग द्वारा आयोजन कराया था.

ये भी पढ़ें: ETV भारत पर कुरुक्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी ने बताए चुनावी मुद्दे, कहा- 'पूरे सैनी समाज का मिल रहा समर्थन' - JJP candidate Pala Ram Saini

ये भी पढ़ें: नूंह पहुंचे राज्य मंत्री महीपाल ढांडा, बोले- 'जनता बीजेपी को 400 से ज्यादा सीट देकर नई संसद में भिजवाने का करेगी काम' - Mahipal Dhanda in Nuh

Last Updated :May 5, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.