हरियाणा

haryana

करनाल में मुनीम की संदिग्ध मौत, खेत में बने ट्यूबवेल की होदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 19, 2023, 1:28 PM IST

youth Dead body found in Karnal

करनाल में 34 वर्षीय मुनीम का शव (youth Dead body found in Karnal) खेत में बने ट्यूबवेल की होदी में मिला है. मुनीम कल शाम से घर नहीं लौटा था. परिजनों ने करनाल में युवक की हत्या की आशंका जताई है.

करनाल: करनाल के कुंजपुरा गांव के खेतों में एक युवक का शव ट्यूबवेल की होदी के पड़ा हुआ मिला है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. ट्यूबवेल की होदी के पास ही युवक की बाइक खड़ी हुई थी. युवक के कपड़े व मोबाइल होदी के पास पड़े हुए थे. मृतक युवक सेलर में मुनीम का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. उधर, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल में युवक की हत्या की आशंका जताई है. यह हत्या है या युवक नहाते समय किसी हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार गांव सरफा माजरा निवासी 34 वर्षीय योगेश सेलर में मुनीम का काम करता था. योगेश शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की हैं. योगेश रोजाना सुबह काम पर जाता था और शाम को घर वापस आता था, लेकिन कल वह घर नहीं पहुंचा. आज सुबह उसका शव कुंजपुरा गांव के खेतों में ट्यूबवेल की होदी में पड़ा हुआ मिला. जब इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो घर में मातम छा गया.

पढ़ें :भिवानी में खेत से मिला युवक का शव, गले में मिली रस्सी लेकिन नहीं हो पाई शिनाख्त

करनाल में युवक की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर कुंजपुरा पुलिस थाना करनाल के प्रभारी दर्शन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए और इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया.

पढ़ें :टोहाना में युवक युवती की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले शव

इस मामले में परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं कुंजपुरा पुलिस थाना करनाल के प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेतों में ट्यूबवेल की होदी में युवक का शव पड़ा हुआ है. एफएसएल को मौके पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details