ETV Bharat / state

पंचकूला में भाजपा की विजय संकल्प रैली कल, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि - BJP Rally in Panchkula

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 11:02 PM IST

BJP Rally in Panchkula
BJP Rally in Panchkula

BJP Rally in Panchkula: पंचकूला में रविवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली हो रही है. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे. अंबाला से बीजेपी की बंतो कटारिया चुनाव लड़ रही हैं.

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा की रैलियों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद भी प्रदेश में विधानसभा स्तर पर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 अप्रैल को अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में रैली होने जा रही है. सीएम नायब सैनी की इस विजय संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पूरी कोशिश में जुटे हैं.

पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली रविवार की शाम 5 बजे होगी. इसे सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता लगातार लोगों से संपर्क कर उन्हें रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं. रैली को पूरी तरह सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता और पदाधिकारी जुटे हुए हैं. विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जिनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह है.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा की जनता ने भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को समर्थन देकर विजयी बनाने का फैसला किया है. ये रैली प्रत्याशी बंतो कटारिया की जीत सुनिश्चित करेगी. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जो काम कांग्रेस 55 साल में नहीं कर सकी, उससे अधिक काम मोदी सरकार के 10 सालों में किए गए हैं. ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ये रैली ऐतिहासिक रहेगी.

बीजेपी ने अंबाला लोकसभा सीट से पूर्व दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने वरुण चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा है. इनेलो से गुरप्रीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि जननायक जनता पार्टी ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी के रतनलाल कटारिया चुनाव जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, SRK गुट पर भारी दिखे भूपेंद्र हुड्डा! गुरुग्राम सीट पर अभी भी सस्पेंस
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित, कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, हिसार में देवरानी-जेठानी का अब ससुर से होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें- हरियाणा में JJP की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवार घोषित, हिसार से नैना चौटाला, गुरुग्राम से राहुल यादव फाजिलपुरिया लड़ेंगे चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.