हरियाणा

haryana

करनाल में लाडवा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत

By

Published : Jun 6, 2023, 10:46 PM IST

करनाल में एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते रोड एक्सीडेंट (Road Accident in Karnal) देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई.

Two brothers died in road accident
Two brothers died in road accident

करनाल:करनाल के कस्बे इंद्री मे लाडवा रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को वाहन समेत काबू कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बुढेडी निवासी पवन (52) अपने छोटे भाई जोगिंद्र (45) के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर घर से खेत के लिए निकले थे. जैसे ही दोनों भाई इंद्री लाडवा रोड़ पर पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटसाइकिल काफी ऊंचाई तक उड़ गई. जबकि दोनों भाई मोटरसाइकिल से उछलकर कई फीट दूर जा गिरे. हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों भाईयों को इंद्री के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें करनाल रेफर कर दिया गया. जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: करनाल में रील बनाते हुए महिलाओं को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, भजन गायिका समेत 2 की हुई थी मौत

इंद्री थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक्सीडेंट में दो लोग घायल हो गए हैं. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. गाड़ी चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और दुर्घटना करने वाली गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:जन्मदिन पर जोहड़ में डूबने से दो की मौत, पार्टी के बाद नहाने गए थे तीन युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details