हरियाणा

haryana

करनाल पुलिस ने भैंस चोर गैंग से 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, यूपी के रहने वाले हैं आरोपी

By

Published : Mar 25, 2022, 7:31 PM IST

पुलिस ने भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (Karnal police arrested buffalo thief gang) किया है. पकड़े गए लोगों ने पुलिस पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

buffalo thief gang in karnal
buffalo thief gang in karnal

करनाल: पुलिस ने भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (Karnal police arrested buffalo thief gang) किया है. करनाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ी, 20 भैंस, 07 गाय और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भैंस चोरी की करीब 70 वारदातों का खुलासा किया है.

करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कई दिनों से उन्हें लगातार भैंस चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया और इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एएसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विशेष यूनिट एंटी कैटल थेफ्ट स्टाफ का गठन किया. जिला करनाल में होने वाली भैंस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये गठित की गई उपरोक्त टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई.

एएसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम ने भी भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए. लिहाजा टीम को कामयाबी हासिल हुई और भैंस चोरी गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनमें प्रदीप पुत्र भुल्लण वासी ददनौर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दूसरा आरोपी एहसान गांव गन्देवडा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहे वाला है.

तीसरा आरोपी वासीद पुत्र नाजीम वासी मोहल्ला कुरैशियान गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश. चौथा तसलीम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम वासी चांदपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और 5वां इमरान पुत्र अहसान वासी मच्छी मोहल्ला माहीगीरान रूडकी जिला हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनकी करीब 30/32 आदमियों की एक बहुत बडी गैंग है और आरोपी ज्यादातर रात के समय भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने यूपी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी भी गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि उनकी एक टीम वारदात वाले दिन शाम के समय जिला यमुनानगर के पास लगते उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर एक टोल टैक्स पर इक्ट्ठा होती थी. वहां पहुंचकर आरोपी आपस में सलाह मशविरा करते थे और वहां से निकालने से पहले सभी अपने मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर लेते थे. जिसके बाद आरोपी एक गाड़ी या टैम्पू में सवार होकर अलग-अलग रास्तों से होते हुए जिला करनाल के थाना निगदू, असंध, बुटाना, तरावडी व मुनक के एरिया के गांवों में पंहुचकर वारदातों को अंजाम देते थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details