हरियाणा

haryana

हुड्डा को जेल भेजकर पूरा होगा बदला: कुलदीप बिश्नोई

By

Published : Dec 3, 2022, 6:31 PM IST

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कड़ा निशाना साधा (Kuldeep Bishnoi on Bhupinder Hooda) है. उन्होंने कहा कि अभी उनका बदला पूरा नहीं हुआ है. हुड्डा को जेल भेजकर ही उनका बदला पूरा होगा. जिसे वह जल्द पूरा करेंगे.

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई.
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई.

करनाल:भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तिखा हमला (Kuldeep Bishnoi on Bhupinder Hooda) किया है. शनिवार को करनाल पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभी उनका बदला पूरा नहीं हुआ है. हुड्डा को जेल भेजकर ही उनका बदला पूरा होगा. जिसे वह जल्द पूरा करेंगे. वहीं, अपने बेटे भव्य बिश्नोई की जीत का श्रेय उन्होंने आदमपुर हल्के की जनता को दिया. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भव्य को अपने सेवक के रूप में चुना है और हरियाणा के पप्पू और जयप्रकाश को बाहर का रास्ता दिखाया है.

कांग्रेस ने भजन लाल को दिया था धोखा:भव्य बिश्नोई ने आदमपुर की सीट जीतकर क्या कांग्रेस से बदला लिया है ? के सवाल पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मैनें दो बार इलाज कर दिया है. एक बार राज्यसभा चुनाव में और दूसरी बार उपचुनाव में. अब तीसरा लोकसभा और चौथा जेल की सलाखें हुड्डा को मिलेंगी. उसके बाद ही मेरा बदला पूरा होगा. उन्होंने कहा कि2009 में कांग्रेस ने चौधरी भजन लाल को धोखा दिया था. जिसका बदला धीरे-धीरे पूरा हो रहा है.

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई.

PM व CM कर रहे भजन लाल के सपने पुरे:उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का विश्वास चौधरी भजन लाल पर था, उसी तरह का विश्वास बनाकर रखें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चौधरी भजन लाल के सपनों को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की फूट को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस एक जहाज है, जो डूब चुका है. जिस तरह से कांग्रेस वाले सड़कों पर घूम रहे हैं और देश की जनता ने पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी बहुत पहले ही सेल्फ स्ट्रक्चर मोड में थी और अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में रिश्वत लेते RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार, CM फ्लाइंग ने रंगेहाथ पकड़ा

ये भी पढ़ें:Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details