हरियाणा

haryana

करनाल में बैंककर्मी की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 8:49 PM IST

Murder in Karnal: करनाल में बैंककर्मी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले साल असंध में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे.

Murder in Karnal
Murder in Karnal

करनाल: सीएम सिटी करनाल में पुलिस ने बैंक कर्मचारी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. असंध थाना पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया. 22 दिसंबर को असंध में युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोपी वारदात के बाद से फरार थे.

पिछले साल 22 दिसंबर को असंध के रहने वाले महावीर ने शिकायत दी थी कि पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाले उसके भाई अशोक बिंदल की लाश जलमाना के खेत में पाई गई है. मृतक अशोक 21 दिसंबर को घर नहीं लौटा था. उसकी पत्नी ने मृतक के भाई को उसके घर नहीं लौटने की जानकारी दी थी. सारी रात ढूंढते हुए अगले दिन सुबह पता चला कि जलमाना के खेत में तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई है और उसका शव बड़ा हुआ है.

मृतक अशोक के घरवाले जब वहां पहुंचे तो उसकी बाइक एचआर 40जी 7926 मिली. मौके पर मिला शव अशोक का था. शिकायतकर्ता ने अशोक की हत्या के पीछे पांडु पिंडारा जींद के रहने वाले बलराज पर हत्या का शक जताया था. महावीर की शिकायत पर नामजद आरोपी बलराज के खिलाफ अशोक की हत्या करने के जुर्म में थाना असंध में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा नंबर 1032 दर्ज किया गया था.

पुलिस ने दो आरोपियों को असंद से गिरफ्तार किया.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंडारा के रहने वाले आरोपी बिट्टू पुत्र कृष्णा और हिसार के निवासी विनोद उर्फ मनोज पुत्र सूबे सिंह को सफीदों से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से मृतक अशोक बिंदल का मोबाइल बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन दोनों ने बलराज पुत्र ओमप्रकाश वासी पांडू पिंडारा जींद के साथ मिलकर 21 दिसंबर को जलमाना खेत के रास्ते में अशोक बिंदल से मारपीट की और चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी बलराज अभी फरार है.

पूछताछ में हिसार निवासी आरोपी विनोद ने बताया कि वो आरोपी बलराज के मौसी का लड़का है. प्रारंभिक पूछताछ में मृतक अशोक बिंदल की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला पाया गया है. दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करके चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर आरोपी बलराज की गिरफ्तारी भी की जाएगी और हत्या के मकसद का भी खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-करनाल में रिलेशनशिप में हदें पार: महिला ने एक लवर से दूसरे लवर का कराया मर्डर

ये भी पढ़ें-करनाल में अपराधियों का दुस्साहस, घर में घुसकर की युवक की हत्या

ये भी पढ़ें-करनाल में यूपी के रहने वाले व्यक्ति की हत्या, खेत में बने मकान में किराये पर रहता था मृतक

Last Updated :Jan 9, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details