हरियाणा

haryana

करनाल में अपराधियों का दुस्साहस, घर में घुसकर की युवक की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 3:27 PM IST

Karnal murder: करनाल में आपसी रंजिश में एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी है. करीब 15 बदमाश हथियार से लैस हो कर घर में घुसे और हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Karnal murder
घर में घुसकर युवक की हत्या

करनाल: करनाल के उत्तम नगर कॉलोनी में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस की एफएसएल की टीम पर घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की है.

घर में घुसकर हत्या: करनाल के फूसगढ़ राेड पर उत्तम नगर कॉलोनी में शाम सात बजे घर में घुसकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी. बदमाशों ने सोनू नाम की युवक की हत्या कर दी. करीब 15 अपराधी तेजधार हथियारों से लैस हो कर में घर में आए और हत्या कर के फरार हो गये. अपराधियों के पास गंडासी, कुल्हाड़ी ,पिस्टल जैसे हथियार थे. बदमाश हथियार लहराते हुए घर में घुसे और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. अपराधियों ने सोनू को बुरी तरह से पीटा और उसे घसीटकर घर के बाहर ले आए. अपराधियों ने सोनू पर ताबड़तोड़ हथियार से कई बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का आरोप: परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले एक व्यक्ति से सोनू की रंजिश चल रही थी और वह पहले भी कई बार परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था. दो महीने पहले पुलिस को इसके बारे में शिकायत भी गयी थी कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

पुलिस की जांच जारी: हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुनारिया जेल में गैंगवार: राहुल बाबा नाम के कैदी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में डिस्पोजल आइटम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

Last Updated :Dec 30, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details